एशिया कप के पहले ही मैच से बाहर हो गए मोहम्मद शमी, फैंस को नहीं पसंद आया कप्तान का फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी है। भारत ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के पल्लेकेल में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले से पहले भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट से उबरकर टीम में वापसी करने के लिए तैयार थे और आज जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ तो हर भारतीय क्रिकेट फैंस अंतिम-11 में मौजूद खिलाड़ियों के नाम देखते हुए नजर आया। हालांकि फैंस को प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी का नाम ना मिलने पर थोड़े निराश हुए, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
भारत ने चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। टीम ने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर टीम में रखे हैं। भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को चुना है, जोकि भारत के लिए पिछले कुछ समय से नियमित खेल रहे हैं। शार्दुल बतौर तेज गेंदबाज बल्ले से भी निचले क्रम में थोड़े रन बटोर सकते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने में कामयाबी हासिल की।
फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने भी शमी के प्लेइंग इलेवन में ना होने के फैसले पर सवाल उठाए। संजय मांजरेकर ने कहा कि मोहम्मद शमी पाकिस्तान के लिए शार्दुल ठाकुर से ज्यादा खतरा होते। आप बल्लेबाजी में गहराई की बात करते हैं लेकिन गेंदबाजी में गहराई भी मायने रखती है।
मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए तीन पारियों में 5 विकेट चटकाए हैं। 2015 विश्व कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।