Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik wants to return as a finisher in T20 team told his full future plan - Latest Cricket News

टी20 टीम में फिनिशर के तौर पर वापसी करना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, बताया अपना पूरा फ्यूचर प्लान

दिनेश कार्तिक अपने दोस्त और मार्गदर्शक अभिषेक नायर के साथ मिलकर मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिससे कि टी20 फॉर्मेट में अपने फिनिशिंग स्किल्स को निखार सकें। कार्तिक ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग...

Namita Shukla भाषा, नई दिल्लीMon, 7 Feb 2022 04:09 PM
share Share

दिनेश कार्तिक अपने दोस्त और मार्गदर्शक अभिषेक नायर के साथ मिलकर मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिससे कि टी20 फॉर्मेट में अपने फिनिशिंग स्किल्स को निखार सकें। कार्तिक ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन करीब होने के कारण नहीं कर रहे। भारत की ओर से आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलने वाले 36 साल के कार्तिक तीन-चार साल और खेलना चाहते हैं और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए नैशनल टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। कार्तिक भारत के लिए खेलने को लेकर पहले की तरह प्रतिबद्ध हैं और साथ ही चाहते हैं कि उनके छह महीने के जुड़वां बेटे अगले कुछ सालों में उन्हें टॉप लेवल पर खेलता हुआ देखें।

कार्तिक ने कहा, 'टी20 मेरे लिए शुरुआत की तरह होगा। बेशक आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है और आपको अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलता है। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में मैं छाप छोड़ने की कोशिश कर सकता हूं।' विश्व कप के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की टीम से बाहर होने से पहले कार्तिक ने टी20 में फिनिशर की भूमिका में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और इस दौरान 2018 निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी ओवर में उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत ने खिताब जीता था। भारत ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ियों को आजमाना जारी रखा है और ऐसे में कार्तिक को अपने लिए मौका नजर आ रहा है।

शिखर धवन (36 साल) के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक (40) और हाल में संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज (41) का उदाहरण देते हुए कार्तिक ने कहा कि टीम में सिलेक्शन का मापदंड अब उम्र नहीं है। यह अब फॉर्म, फिटनेस और अनुभव पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर एज ऐसी चीज नहीं है जिसे भारतीय टीम में वापसी के दौरान देखा जाता है। शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे और हमारी उम्र समान है।' कार्तिक का मानना है कि छोटे फॉर्मेट में उम्र के साथ खिलाड़ी बेहतर होता है। उन्होंने कहा, 'लोग अपने शरीर को समझते हैं, वे कितना क्रिकेट खेल सकते हैं। शोएब मलिक और हफीज बड़े उदाहरण हैं, वे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से योगदान दे पाए थे।'

कार्तिक ने कहा, 'कई देशों के टूर्नामेंट में अनुभव काफी महत्वपूर्ण पहलू होता है। पिछले कुछ समय में हुए ऐसे टूर्नामेंट में आप यह देख सकते हैं।' नायर के साथ खास रूप से टी20 की ट्रेनिंग के बारे में कार्तिक ने कहा कि वह पारी की शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन करने के कौशल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हर टूर्नामेंट के बाद हम बैठकर फिर से आकलन करते हैं। विजय हजारे के बाद हमने बैठकर उन क्षेत्र के बारे में बात की जिनमें शॉट खेलने को लेकर सुधार करने की जरूरत है।' भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों की आईपीएल नीलामी में काफी मांग रहती है। लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर खेलने वाले कार्तिक नीलामी में उतरेंगे और उन्हें एक बार फिर लुभावना करार मिलने की उम्मीद है। कार्तिक अब तक छह आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें अब तक अपने शहर की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।

यह पूछने पर कि वह 2022 में किसी टीम की ओर से खेलना चाहते हैं तो कार्तिक ने कहा, 'इस सवाल का जवाब देना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैं वह हरसंभव चीज करना चाहता हूं जो कर सकता हूं, मैं अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ही नहीं बल्कि अपने लिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।' सुपरकिंग्स की ओर से खेलने की संभावना पर कार्तिक ने कहा, 'देखिए अगर मुझे सुपरकिंग्स की ओर से खेलने का मौका मिलता है तो यह शानदार होगा। मैं चेन्नई से हूं। लेकिन अंत में मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मुझे जिस भी टीम की ओर से खेलने को मिले, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।'

भारत के इंग्लैंड दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ब्रिटेन में कमेंटेटर के रूप में पदार्पण करते हुए कार्तिक सफल रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका ध्यान भारतीय टीम में वापसी पर है। उन्होंने कहा, 'मैंने सिर्फ एक बार कमेंटरी की है और यह आईपीएल से पहले की बात है जब मेरे पास दो महीने का ब्रेक था। मैंने इसका लुत्फ उठाया लेकिन अगले तीन साल में मैं इस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा।' कार्तिक ने कहा, 'मेरे लिए खेलना सबसे महत्वपूर्ण चीज है और मैंने कम से कम अगले तीन से चार साल तक खेलने को लक्ष्य बनाया है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें