भारत की टेस्ट टीम में क्या बदलाव होने चाहिए और किन्हें मौका मिलना चाहिए? दिनेश कार्तिक ने बताया नाम
दिनेश कार्तिक ने भारत की टेस्ट टीम में क्या बदलाव होने चाहिए। इसका जिक्र किया है और उन्होंने ये भी बताया है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी माना है कि ये बहुत मुश्किल है।
भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने जरूर जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मिस किया होगा, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज और WTC Final में कमेंट्री करने वाले दिनेश कार्तिक का कहना है कि भारत की हार का कारण इनका नहीं खेलना तो रहा ही, साथ ही साथ टीम में कुछ बदलावों की जरूरत है।
क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक से पूछा गया कि क्या इंजरी भारत की हार का कारण बनी या फिर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए था? इस पर कार्तिक बोले, "मुझे लगता है कि दोनों से फर्क पड़ा। हम जानते हैं कि कई खिलाड़ी अपने 30 के दशक के मध्य में हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ के लिए कुछ सवाल हैं कि वह किसे रखना चाहते हैं और किसके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। अब दूसरे नाम जो आपने बोले, बुमराह, राहुल, श्रेयस अय्यर और पंत। अय्यर इस टीम में चलेंगे। आइए इसे बहुत स्पष्ट करें। मुझे लगता है कि उन्हें टीम में जगह चाहिए। इस साइकल में, वे प्रमुख कारणों में से एक रहे हैं, आज हम यहां इंग्लैंड में क्यों बैठे हैं और बात कर रहे हैं, क्योंकि इस तरह की सफलता उन्होंने भारत को हासिल करने में मदद की है।"
कार्तिक ने उन खिलाड़ियों का नाम भी लिया, जिन्हें टेस्ट लाइन-अप में रखा जा सकता है। उन्होंने कहा, "नंबर 1 यशस्वी जायसवाल। उनका घरेलू सीजन शानदार रहा है। क्या हम उनके लिए जगह तलाशने जा रहे हैं? नंबर 2 सरफराज खान। मध्य क्रम में कुछ समय के लिए एक बड़ा नाम चल रहा है। यदि आप उसे फिट करना चाहते हैं, तो आप किसे छोड़ने जा रहे हैं और उसके बाद मुकेश कुमार और बाकी लोग, क्या एक नए खिलाड़ियों के लिए जगह है? मध्यम तेज गेंदबाज आने के लिए और समय के साथ अपने अपनी जगह पक्की करने के लिए आप उसे दो साल खिलाने जा रहे हैं?"
WTC Final में भारतीय टीम की गेंदबाजी की खामियों के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "ईमानदार से कहूं तो मुझे लगता है कि शमी और सिराज काफी अच्छे थे, लेकिन गेंदबाज के रूप में उमेश और शार्दुल द्रविड़ और रोहित के विचार से उतने प्रभावी नहीं थे। हां, शार्दुल ने बल्ले से योगदान दिया, लेकिन क्या हम हमेशा उसे एक ऐसे गेंदबाज के रूप में देखते हैं जो बल्लेबाजी कर सकता है या एक शुद्ध ऑलराउंडर। मैं एक ऐसे गेंदबाज के रूप में अधिक सोचूंगा, जो बल्लेबाजी कर सकता है। और उमेश, आप उसे कहां देखते हैं?"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।