Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik Akash Chopra raised finger on world record match in Vijay Hazare 2022 ARNP vs TN asked these questions

Vijay Hazare 2022: आकाश चोपड़ा और दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले मैच पर उठाई उंगली, पूछे ये तीखे सवाल

भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और दिनेश कार्तिक ने मैच पर उंगली उठाई। दोनों ही खिलाड़ियों का कहना था कि क्या इस मैच का कोई मतलब बनता है? चोपड़ा ने पूछा कि इस तरह की प्रतियोगिता का क्या उद्देश्य है?

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 07:18 PM
share Share

विजय हजारे 2022 में आज एक ऐसा मुकाबला खेला गया जिसने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। ये मैच विचय हजारे में अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने नारायण जगदीशन की 277 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में बोर्ड पर 506 रन लगा दिए। वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 500 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम मात्र 71 रनों पर ढेर हो गई। एक तरफ दुनिया इस मैच में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड देख रही थी, वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और दिनेश कार्तिक ने मैच पर उंगली उठाई। दोनों ही खिलाड़ियों का कहना था कि क्या इस मैच का कोई मतलब बनता है?

T20 World Cup 2024 New Format: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बदला फॉर्मेट, भारत समेत इन टीमों ने किया डायरेक्ट क्वालीफाई

दिनेश कार्तिक ने सबसे पहले तमिलनाडु और उनके खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया 'विश्व रिकॉर्ड चेतावनी! जगदीशन का क्या अद्भुत प्रयास है। उसके लिए खुशी की बात नहीं हो सकती। बड़ी चीजों का इंतजार है। साईं सुदर्शन अब तक कितना शानदार टूर्नामेंट रहा है। यह ओपनिंग कॉम्बो शानदार है। अच्छा किया लड़कों।'

लेकिन इसके बाद कार्तिक ने ट्वीट कर कुछ ऐसे तीखे सवाल किए जो एकदम जायज थे। कार्तिक ने अन्य ट्वीट में लिखा 'साथ ही दूसरी तरफ ध्यान दें। क्या यह समझ में आता है कि उत्तर पूर्व की टीमें लीग चरण में एलीट टीमों से खेलेंगी। यह सिर्फ टीमों की रन रेट को गिरा देता है और कल्पना कीजिए कि इनमें से किसी एक टीम के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाए! क्या इन टीमों के लिए अलग ग्रुप नहीं बनाया जा सकता जिसके बाद यह टीमें क्वालीफाई करें?'

वहीं आकाश चोपड़ा ने लिखा 'यह कैसे सही है? ये ऐसा है कि एक नेशनल टीम गांव की टीम के खिलाफ खेल रही है। परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ भी नहीं... यह उनकी गलती नहीं है अगर उनके विरोधी कमजोर हैं... लेकिन इस तरह की प्रतियोगिता का क्या उद्देश्य है?'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें