Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dikhta hai ya nahi Chomu Aadami Jasprit Bumrah Wife epic reply to trolls after ind vs pak match

दिखता नहीं है चोमू आदमी? IND vs PAK मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी को क्यों आ गया इतना गुस्सा

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उनकी पत्नी संजना ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद एक पुरानी फोटो शेयर की, जिस पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने करारा जवाब दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 06:49 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और भारतीय टीम को उनकी कमी भी काफी खल रही है। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार का गुस्सा फैन्स ने इस फोटो पर निकाला। संजना ने ऐसा करारा जवाब दिया कि एक ट्रोल की बोलती बंद हो गई।

संजना ने फोटो के कैप्शन में लिखा था कि यह एक पुरानी फोटो है। उन्होंने बुमराह के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जसप्रीत के साथ प्यारी सी पुरानी फोटो। मेरे और बुमराह के स्नीकर्स इस फोटो के स्टार्स हैं।' इस फोटो पर एक ट्रोल ने आपत्तिजनक कमेंट किया। जिस पर संजना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

ये भी पढ़ें:तो क्या एमएस धोनी को लेकर विराट कोहली का कमेंट नहीं आया BCCI को रास?

संजना ने जवाब में लिखा, 'थ्रोबैक फोटो है, दिखता ही नहीं है क्या चोमू आदमी?' संजना का यह कमेंट वायरल हो गया है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 सुपर-4 का मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने सात विकेट पर 181 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

ये भी पढ़ें:खराब शॉट सिलेक्शन को लेकर ऋषभ पंत पर भड़के वसीम अकरम, गौतम गंभीर, कहा- ये आपकी ताकत नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें