Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Did Harbhajan Singh blame Rohit for the plight of Mumbai Indians He said Hardik Pandya is not at fault

मुंबई इंडियंस की दुर्दशा के लिए क्या हरभजन सिंह ने रोहित को ठहराया जिम्मेदार? बोले- हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं क्योंकि...

मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि जिस तरह से मुंबई इंडियंस की दुर्दशा आईपीएल 2024 में हुई, उसका कारण कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं हैं, बल्कि सीनियर खिलाड़ी हैं।

Namita Shukla एएनआई, नई दिल्लीTue, 21 May 2024 02:40 PM
share Share

Indian Premier League 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी, इसके अलावा लीग राउंड खत्म होने पर मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस का यह हाल देखकर सबलोग चौंक गए। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम की इस हाल के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ी जिम्मेदार हैं। हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव या किसी और का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका मानना है कि सीनियर खिलाड़ी इस सीजन में टीम को बांधकर नहीं चल पाए।

हरभजन सिंह का मानना है कि इन सबमें हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं है, उन्होंने आगे कहा, 'ऐसी बड़ी टीम को ऐसे नीचे जाते हुए देखकर मुझे तो दर्द होता है। तो जो वो फैसला लिया गया था, मुझे लगता है उसका समय सही नहीं था, अगर एक साल बाद भी आ जाता तो कहीं बेहतर होता। क्योंकि हार्दिक पांड्या वहां पर बहुत अच्छा कर रहे थे। वहां पर भी वो कप्तान ही थे, तो यहां हार्दिक पांड्या का तो कोई दोष ही नहीं है। यहां पर मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ियों पर थोड़ी जिम्मेदारी आ जाती है। कप्तान कोई भी हो, लेकिन सबसे पहले टीम आती है, टीम के बारे में आप पहले सोचते, देखो कप्तान आएंगे, कप्तान जाएंगे, लेकिन टीम रहेगी।' 

ये भी पढ़ें:IPL 2024 की चैंपियन बनेगी सनराइजर्स हैदराबाद? 2016 की तरह इस सीजन ये 8 चीजें हैं समान
ये भी पढ़ें:IPL 2024 क्वॉलिफायर 1 में KKR का ट्रंप कार्ड ना हो जाए टांय-टांय फिस्स, अहमदाबाद के आंकड़े हैं चौंकाने वाले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें