Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Devika Vaidya reveals Anil Kumble special advice ahead of India vs Australia Womens T20 World Cup 2023 Semifinal

अनिल कुंबले से 9 साल पहले मिली इस सलाह को आज भी फॉलो कर रहीं देविका वैद्य, सेमीफाइनल से पहले किया खुलासा

Devika Vaidya on Anil Kumble: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर देविका वैद्य ने पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले से मिली एक सलाह का खुलासा किया है। देविका सलाह को कई सालों से फॉलो कर रही हैं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 Feb 2023 11:12 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टकराएंगी। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा लेग स्पिनर देविका वैद्य ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। देविका ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 9 साल पहले एक अहम सलाह दी थी, जिसे वह आज भी फॉलो कर रही हैं। बता दें कि देविका भारत के लिए 9 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। 

25 वर्षीय देविका ने जियो सिनेमा के शो 'आकाशवाणी' में कहा, ''मैं, साल 2014 में अंडर-19 खेल रही थी और सीनियर इंटर-जोनल में सेलेक्ट हो गई थी। मेरे पिताजी के एक कलीग ने बताया कि वह हमें अनिल कुंबले से मिलवाएंगे। मेरे माता-पिता यह उम्मीद नहीं कर रहे थे कि कुंबले हमारे साथ बैठेंगे और हमसे बात करेंगे। लेकिन कुंबले लगभग 2 घंटे हमारे साथ बैठे। मैंने उन्हें दिखाने के लिए अपनी बॉलिंग और बैटिंग की कुछ वीडियो क्लिप ली थीं। उन्होंने मेरी सभी वीडियो देखीं। उन्होंने एक भी क्लिप मिस नहीं की।'

देविका ने आकाश चोपड़ा द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में कहा, ''कुंबले ने मुझे कुछ बॉलिंग टिप्स दिए थे, जैसे स्ट्रेटनर, फ्लिपर और लेग स्पिन कैसे करना है। लेग स्पिनर के एक्शन की तुलना में मेरा एक्शन थोड़ा अलग है। कुंबले ने मुझसे कहा कि अगर कोई आपको अपना एक्शन बदलने के लिए कहे तो सिर्फ अपना लेग टर्न दिखाना। लेकिन अपना एक्शन कभी मत बदलना। बल्लेबाज को यह अनुमान लगाते रहने देना कि आप किस तरह की गेंद करने जा रही हैं। आपको वेरिएशन का बखूबी इस्तेमाल करना होगा, इसलिए स्मार्टली काम करें। भले ही मैं उस वक्त छोटी थी, लगभग 9 साल हो गए हैं मगर मैं उस बातचीत को नहीं भूली हूं। वो शॉर्ट और टू दी प्वाइंट थी। उन्होंने मुझे जिन बातों को फॉलो करने की सलाह दी, वे आज भी मेरे लिए उपयोगी हैं। मुझे यकीन है कि वे बातें भविष्य में भी उपयोगी रहेंगी।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें