क्लीनस्वीप झेलने के बावजूद कीवी कप्तान टॉम लाथम इस बात से हैं खुश, बताया क्यों अहम थी ये सीरीज
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि भले ही उनकी टीम को इस सीरीज में क्लीनस्वीप झेलना पड़ा हो, लेकिन इस सीरीज में मिला अनुभव इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से कीवी टीम के लिए बहुत अहम है।
न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। इस सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बावजूद कप्तान टॉम लाथम ने इसे कीवी टीम के लिए बढ़िया सीरीज करार दी। इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और लाथम का मानना है कि इस सीरीज से मिला अनुभव टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप में काम आएगा। इस सीरीज के दो मैच हाइ स्कोरिंग रहे और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने इन दो मैचों में काफी रन बनाए।
उन्होंने कहा, 'यह वर्ल्ड कप से पहले भारत में हमारा आखिरी अनुभव है और हमारे खिलाड़ियों को इन मैचों में भारत में खेलने का अनुभव मिला। उम्मीद है कि अक्टूबर में वर्ल्ड में हमें इसका फायदा मिलेगा।' तीसरे वनडे में भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम 41.2 ओवर में 295 रनों पर सिमट गई। इस सीरीज में भारत की ओर से शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 360 रन ठोके। उनको ही मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।