अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिल्ली के यश धुल को मिली कमान
अंडर-19 एशिया कप के लिए दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को 20 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। अंडर-19 एशिया कप यूएई में 23 दिसंबर से खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने...
अंडर-19 एशिया कप के लिए दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को 20 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। अंडर-19 एशिया कप यूएई में 23 दिसंबर से खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसके लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में एक कैंप लगेगा, जिसके लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में जगह मिली है।
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 'ऑल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमिटी ने आने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जो यूएई में 23 दिसंबर से खेला जाना है। बेंगलुरु में 11 से 19 दिसंबर के बीच एसीसी इवेंट से पहले लगने वाले प्रिपरेटरी कैंप के लिए 25 सदस्यीय टीम चुनी गई है।' यश धुल ने विनोद मांकड़ ट्रॉफी में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए थे। डीडीसीए की ओर से धूल ने 75.50 की औसत से कुल 302 रन बनाए थे।
बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। अभी तक आठ एसीसी अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने छह बार खिताब अपने नाम किया है। 2012 में भारत ने पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी शेयर की थी।
अंडर-19 एशिया कप स्क्वॉडः हरनूर सिंह पन्नू, अंगकृश रघुवंशी, अंश गोसाइ, एसके रशीद, यश धुल (कप्तान), अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधू, दिनेश बना, आराध्य यादव, रजनंड बावा, राज्यवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, ऋषिथ रेड्डी, मानव परख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्टवाल, वसु वत्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ीः आयुश सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत दंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।