RCB के खिलाफ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेम खेलेगी दिल्ली की टीम, फाइनल के लिए मेग लैनिंग हैं पूरी तैयार
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग फाइनल में टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। रविवार को दिल्ली और बैंगलोर के बीच फाइनल होगा।
मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पहले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस सीजन नई दिल्ली में टीम खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा है कि टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है। टीम ने आठ लीग मैच में से 6 जीते हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर रही। डब्ल्यूपीएल में दूसरी बार दिल्ली ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, ''ये उस दिन प्रदर्शन के बारे में है। पिछले साल का अनुभव काम आएगा। हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान देखा है कि कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं और कुछ करीबी मैचों के नतीजे आए। हम आरसीबी के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, जिन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला है। उन्होंने दिखाया है कि वह दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। हमारे ग्रुप के लिए ये चुनौतीपूर्ण होगा और यह हमारे ग्रुप के लिए एक बड़ी चुनौती है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसे पूरा करने में सक्षम होंगे।''
मेन्स टीम से तुलना पर ये क्या बोल गई RCB की कप्तान स्मृति मंधाना, बताया फाइनल में कैसे खेलेगी टीम
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 308 रन बनाए हैं। आरसीबी की एलिस पैरी ने सर्वाधिक 312 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।