Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore have a chance to win WPL 2024 title Before IPL 2024 DC vs RCB Who Will Win Today

IPL से पहले WPL में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के पास खिताब जीतने का मौका, किसकी खुलेगी किस्मत और कौन रचेगा इतिहास?

WPL 2024 Final DC vs RCB- दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स की फ्रेंचाइजी ने आज तक कोई खिताब नहीं उठाया है। ऐसे में आईपीएल से पहले डब्ल्यूपीएल 2024 में दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 09:15 AM
share Share

WPL 2024 Final DC vs RCB- वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए डब्ल्यूपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा। दरअसल, पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह नहीं बना पाई है, ऐसे में डीसी और आरसीबी दोनों टीमों के पास अपना पहला खिताब जीतने का मौका है। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम IPL 2024 से पहले WPL 2024 में पहला खिताब जीतकर इतिहास रच सकती है। दरअसल, दिल्ली और बैंगलोर का नाम आईपीएल की उन चुनिंदा फ्रेंचाइजियों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने आज तक कोई खिताब नहीं जीता है। ऐसे में मेंस टीम से पहले फ्रेंचाइजी की वुमेंस टीम उनके लिए ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकती है।

IPL में कैसा रहा है दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। टीम पिछले 16 सीजन में सिर्फ 6 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है, जिसमें से मात्र एक बार टीम ने फाइनल खेला है। आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स उप-विजेता रही थी।

मोहम्मद कैफ का वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को लेकर बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को ठहराया हार का जिम्मेदार!

वहीं बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो, फैंस फेवरेट यह टीम 8 बार प्लेऑफ में पहुंची जिसमें 3 बार आरसीबी ने फाइनल खेला। इन तीनों ही बार आरसीबी उप-विजेता रही। बैंगलोर ने सबसे पहले 2009 में फाइनल में कदम रखा था जहां उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने हराया, वहीं 2011 फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आखिरी बार आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंची थी जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें धूल चटाई थी।

WPL फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भारी

मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन WPL 2024 में शानदार रहा है। टीम ने ग्रुप स्टेज में 6 में से 8 मुकाबले जीतकर सीधा फाइनल में प्रवेश किया है। WPL 2024 पॉइंट्स टेबल में डीसी 12 अंकों के साथ टॉप पर रही थी। वहीं आरसीबी ने तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। दिल्ली और बैंगलोर की डब्ल्यूपीएल 2024 में 2 बार भिड़त हुई है और इन दोनों ही मौकों पर डीसी ने बाजी मारी है। 

पहली बार बेंगलुरु में जब यह दोनों टीमें भिड़ी थी तो दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 25 रनों से धूल चटाई थी, वहीं दूसरी बार इनका आमना सामना अरुण जेटली स्टेडियम में ही हुआ था, जहां करीबी मैच में दिल्ली ने 1 रन से मैच जीता था। 

डीसी वर्सेस आरसीबी हेड टू हेड

बात दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलओवर हेड टू हेड की करें तो आरसीबी की टीम डब्ल्यूपीएल के इतिहास में आज तक डीसी को हरा नहीं पाई है। पहले सीजन में भी दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ खेले दोनों मुकाबले जीते थे, वहीं इस सीजन भी ग्रुप स्टेज में दिल्ली का पलड़ा बैंगलोर पर भारी रहा है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में दबाव पूरी तरह से आरसीबी पर ही रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें