DEL vs MI WPL: आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब
आकाश चोपड़ा के अनुसार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आज फाइनल मुकाबले में मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाकर इतिहास रचेगी और पहला WPL खिताब अपने नाम करेगी।
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने डब्ल्यूपीएल फाइनल जीतने वाली टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। आकाश चोपड़ा के अनुसार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली एमआई आज दिल्ली को धूल चटाकर इतिहास रचेगी और पहला WPL खिताब अपने नाम करेगी।
जियो सिनेमा का आकाशवाणी शो पर आकाश चोपड़ा ने कहा 'दिल्ली मेरे दिल के बहुत करीब है लेकिन मुंबई की टीम बेहतर दिख रही है। अगर मैं वुमन टू वुमन मार्किंग करता हूं तो वे (MI) थोड़ी मजबूत दिखती हैं। मुझे लगता है कि मुंबई ट्रॉफी उठाएगी।'
आकाश चोपड़ा ने बताया कि मुंबई इंडियंस के पास बल्लेबाजी में दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले ज्यादा गहराई है, जिस वजह से वह उनसे ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
उन्होंने आगे कहा 'यास्तिका भाटिया का कद बढ़ गया है। वह इस टूर्नामेंट में अचानक अगले स्तर पर चली गई हैं। मैंने जो सुना है, उसके अनुसार ब्रेबॉर्न की पिच पर घास होगी। अगर पिच पर घास है, तो हेले मैथ्यूज अपनी लय में आ जाती है। अचानक आप देखेंगे कि वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। अगर गेंद बल्ले पर आती है तो वह गन प्लेयर है। इसके बाद नताली साइवर-ब्रंट आती हैं, उन्होंने पिछले मैच में दिखाया कि वह क्या कर सकती हैं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर और इसाबेल वोंग हैं। यह दिल्ली की तुलना में बहुत अधिक गहराई वाला एक बल्लेबाजी लाइनअप है।'
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैच तेज गेंदबाजों के अनुकूल सतह पर खेला जाता है तो दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।