Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dehradun International Cricket Stadium unveiled ahead of International debut It will host a three match T20I series between Afghanistan and Bangladesh

खुशखबरी! देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ICC से मिली हरी झंडी, लेकिन पहला मैच भारत नहीं बल्कि ये टीमें खेलेंगी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के विशेषज्ञों ने देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अपनी हरी झंडी दिखा दी है, जहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आगामी टी20 सीरीज के मैच खेले...

लाइव हिन्दुस्तान टीम देहरादूनWed, 30 May 2018 12:41 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के विशेषज्ञों ने देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अपनी हरी झंडी दिखा दी है, जहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आगामी टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे। 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये पहली सीरीज है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल में विशेषज्ञों के दल के साथ स्टेडियम का दौरा किया और इसे बीते शनिवार को खोल दिया था। इस दल में आईसीसी के विशेषज्ञ भी शामिल थे, जिन्होंने स्टेडियम का जायजा लिया था। विशेषज्ञों ने सभी सुविधाओं का जायजा लेने के बाद खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं के स्तर, मीडिया और प्रसारण जरूरतोंं को अंतरराष्ट्रीय मैचों के तीनों फॉरमैट के आयोजन के लिए उपयुक्त पाया था।

EXCLUSIVE: मोनू सिंह बोले- जिवा और साक्षी भाभी के बहुत करीब हूं मैं, माही भाई ने मुझे बदल डाला

IPL2018: क्रिकेटरों के साथ कोच भी मालामाल, वीरू से लेकर नेहरा तक की सैलरी उड़ा देगी आपके होश

इसे हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ स्थलों में से एक करार दिया। उत्तराखंड की राजधानी में स्थित ये स्टेडियम पहाड़ियों के बीच स्थित है और इसके आस-पास की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों की क्षमता है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज होनी है, मैच 3, 5 और 7 जून को खेले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें