Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepika Padukone takes up Safe Hands Challenge nominates Virat Kohli Cristiano Ronaldo and Roger Federer Watch video

दीपिका पादुकोण ने विराट-फेडरर-रोनाल्डो को दिया खास चैलेंज- VIDEO

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है। इस वायरस से बचाव के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन लोगों को सलाह दे रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 17 March 2020 09:06 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है। इस वायरस से बचाव के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन लोगों को सलाह दे रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज की शुरुआत की है। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलिब्रिटीज को टैग किया है। इसके साथ ही उन्हें 'सेफ हैंड्स चैलेंज' को लेने की रिक्वेस्ट की है। सचिन तेंदुलकर और हिमा दास के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है। 

दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका हाथ धोते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह लोगों को यह भी बता रही हैं कि कोरोना से बचने के लिए उन्हें अपने हाथ कैसे साफ रखने हैं।

कोरोना वायरस: सचिन तेंदुलकर ने लिया सेफ हैंड्स चैलेंज- VIDEO

दीपिका ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरट कोहली, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फु़टबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यह चैलेंज दिया है।

— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 17, 2020

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले 5700 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (17 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक 13 मरीजों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त किया गया है, जबकि तीन की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें