Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepak Chahar withdrawn from Team India ODI squad mohammed shami ruled out of Test Series vs South Africa

दीपक चाहर वनडे और मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर, साउथ अफ्रीका दौरे से जुड़े कई अपडेट आए सामने

दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 10:55 AM
share Share

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 17 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दीपक चाहर ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि दीपक चाहर ने बोर्ड को इस बात की जानकारी दी है कि फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वे इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

बीसीसीआई ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। दीपक चाहर की जगह वनडे टीम में आकाश दीप को जगह मिली है। मोहम्मद शमी की टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनको खेलने की मंजूरी नहीं दी है। यही कारण है कि तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने उतरे थे। इसके बाद से वे आराम कर रहे हैं। 

भारत की वनडे टीम अब इस प्रकार है

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप

बीसीसीआई ने ये भी जानकारी दी है कि जोहान्सबर्ग में 17 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के बाद श्रेयस अय्यर दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे और वे आखिरी दो वनडे मैचों में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वे इंटर स्क्वॉड गेम में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत की टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप सीधे टेस्ट टीम की निगरानी करेंगे और इंटर स्क्वॉड मैच के जरिए टेस्ट सीरीज की तैयारी कराएंगे। केएल राहुल की वनडे टीम को भारत ए के कोचिंग स्टाफ द्वारा असिस्ट किया जाएगा, जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी को राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें