ऋतुराज गायकवाड़ बहुत बेशर्म आदमी है... दीपक चाहर को नहीं मिला ये अवॉर्ड तो छलक उठा 'दर्द', VIDEO
Deepak Chahar and Ruturaj Gaikwad Video: सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की मजाकिया बातचीत का एक वीडियो सामने आय़ा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2023 के फाइनल पहुंच गई है। चेन्नई ने आईपीएल 2023 क्वॉलिफायर-1 में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 15 रन से हराया। सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के के जरिए 60 रन बनाए। गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने साथ ही मैच में बेस्ट कैच का अवॉर्ड भी जीता। हालांकि, दीपक चाहर का मैच के बाद इस अवॉर्ड को लेकर 'दर्द' छलक उठा। चाहर ने गायकवाड़ के साथ मजाकिया बातचीत के दौरान कहा कि कैच वाला अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिए थे।
आईपीएल ने चाहर और गायकावड़ की बातचाती का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में चाहर ने कहा, ''आज हमारे साथ हैं ऋतुराज गायकवाड़ जोकि बहुत ही बेशर्म आदमी है। गायकवाड़ ने फिर से कैच वाला अवॉर्ड ले लिया है। मुझे लगता है कि वो अवॉर्ड मुझे मिलना चाहिए था। आपका क्या ख्याल है गायकवाड़। पिछले मैच तुमने अंबाती रायडू का अवॉर्ड छीन लिया था।'' इसके बाद, गायकवाड़ मुस्कुराते हुए कहते हैं, ''देखो, पहली बात तो एफर्ट मैटर करता है। मैंने डाइव लगाकर कैच लपका था और आपने तब कैच लिया, जब मैच खत्म हो चुका था। पता नहीं उस वक्त शायद कमेंटेटर फनी मोमेंट्स दिखाने में बिजी होंगे तो उसमें मिस हो गया होगा।''
ऐसे में चाहर कहते हैं, ''तुम्हारे पास तो इतने सारे अवॉर्ड्स हैं। एक मुझे दे देना।'' वहीं, गायकवाड़ ने कहा, ''आपको बधाई। आपने अच्छा कैच पकड़ा था। इंजरी के बाद आपने अच्छा कमबैक किया। पावरप्ले में विकेट निकाला, जो हम पिछले साल और शुरू के गेम्स में मिस कर रहे थे।'' गौरतलब है कि गायकवाड़ ने पथिराना द्वारा डाले गए 18वें ओवर में विजय शंकर (14) का कैच डाइव लगाकर लपका था। दूसरी ओर, चाहर ने मोहम्मद शमी (5) का कैच पकड़ा, जिन्हें पथिराना ने पारी की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। चाहर ने दौड़कर कैच लिया था।
ऐसा लग रहा था कि शमी का कैच लेने के बाद चाहर को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है। हालांकि, चाहर ने पुष्टि की है कि वह बिलकुल फिट हैं और रविवार को अहमदाबाद में फाइनल में मैदान पर उतरेंगे। चाहर की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने क्वॉलिफायर-1 में अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने ऋद्धिमान साहा (12) और शुभमन गिल (42) को आउट हुए। साहा तीसरे ओवर गिल 14वें ओवर में पवेलियन लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।