ईशान और सूर्या जैसे बल्लेबाज क्यों मार लेते हैं पहली गेंद पर छक्का, दीपक चाहर ने बताया
ईशान और सूर्या जैसे बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर क्यों छक्का मार लेते हैं? इसका कारण दीपक चाहर ने बताया है और कहा है कि आजकल उन्हें पैसों की कोई समस्या आईपीएल की वजह से नहीं है।
टीम इंडिया के पेसर और सीएसके के अहम सदस्य दीपक चाहर ने इस बात का खुलासा किया है कि आज के समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर कोई छक्का कैसे मार लेता है। इसके पीछे की बड़ी वजह उन्होंने बताई है और उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का जिक्र किया, जिन्होंने इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था।
दीपक चाहर ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में कहा, "आज के टाइम पर जितने यंगस्टर्स हैं, वे जब इंडिया के लिए खेलते हैं तो उनको फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना नहीं करना पड़ता, क्योंकि उनको आईपीएल में पहले से ही ठीकठाक पैसा मिल चुका होता है। इसलिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बॉल पर जाकर छक्का मार सकते हैं।"
ये भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस बनी पहली टीम, जिसने T20 मैच में मैदान पर उतारे 13 खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आगे कहा, "पहले किसी में दम नहीं था कि पहली गेंद पर छक्का मारने का सोच भी ले। ये बात एकदम सही है, क्योंकि अब हर कोई पैसे कमा रहा है। वह सोचता है कि एक गेंद से कुछ नहीं होगा। वह आईपीएल में जाकर पैसे कमा लेगा। वह कमा लेता है और तभी सोच सकता है कि पहली गेंद पर छक्का मार दूंगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।