Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepak Chahar has flown back home because of a medical emergency Arshdeep Singh replaced him in 5th T20I

दीपक चाहर नहीं खेल रहे आखिरी T20 मैच, इस वजह से छोड़ना पड़ा टीम का साथ 

दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल रहे हैं। उनको घर जाना पड़ा है। इसकी जानकारी खुद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान दी है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Dec 2023 06:52 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा, जिसकी जानकारी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान दी। बेंगलुरु के मैदान पर दोनों कप्तान टॉस के लिए आए और टॉस को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने जीता। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और एक बदलाव का जिक्र किया। एक बदलाव टीम इंडिया को दीपक चाहर के रूप में करना पड़ा, जो अपने घर लौट गए हैं। 

कप्तान सूर्यकुमार यादव से टॉस प्रेजेंटर दीप दासगुप्ता से टीम में हुए बदलाव के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस मैच में अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं और दीपक चाहर हैं। सूर्या ने बताया, "दीपक चाहर मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर वापस चले गए हैं।" बता दें कि दीपक चाहर तीसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़े थे, क्योंकि शादी की वजह से मुकेश कुमार ने एक मैच से ब्रेक लिया था और वे चौथे मैच में वापस आ गए थे। वहीं, दीपक चाहर ने इस सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेला था, जो चौथा मैच था। उस मैच में उनको दो विकेट मिले थे।  

बता दें कि दीपक चाहर को करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला था, लेकिन घर पर किसी के बीमार होने की वजह से उनको टीम का साथ छोड़ना पड़ा। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वे साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे। उनको टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। अभी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों की वापसी नहीं हुई है तो उनको आजमाया जा रहा है, ताकि भविष्य में अगर उनकी जरूरत पड़े तो कम से कम उनको गेम टाइम मिल सके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें