Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepak Chahar Gives one over match Challenge to CSK Player Shivam Dube in a Hilarious Face Off

क्या तू तबकी बात कर रहा... इस बात पर भिड़े दीपक चाहर और शिवम दुबे, एक ओवर मैच का दिया चैलेंज

दीपक चाहर और शिवम दुबे के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया बातचीत देखने को मिली। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलते हैं। दुबे ने हाल ही में ऑल टाइम सीएसके इलेवन चुनी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Aug 2023 04:11 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर शिवम दुबे के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया टकराव देखने को मिला। दरअसल, दुबे ने हाल ही में अपनी पसंदीदा ऑल टाइम सीएसके इलेवन चुनी, जिसमें उन्होंने खुद को भी शामिल कर लिया। उन्होंने अपना नाम सबसे आखिर में जोड़ा। वहीं, चाहर ने दुबे के मजे लेते हुए उन्हें एक ओवर मैच का चैलेंज दे डाला। सीएसके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में 30 वर्षीय दुबे ने अपनी इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों को रखा।

30 वर्षीय चाहर ने कमेंट किया, 'अगले साल अगर तू बतौर गेंदबाज खेलेगा तो हम कहां जाएंगे।' चाहर ने कहा, 'अगले साल सबसे पहले तेरा और मेरा एक ओवर का मैच होगा। एक ओवर मैं तुझे डालूंगा और एक ओवर तू मुझे फेंकना। देखते हैं कि कौन जीतता है और इलेवन में जगह बनाता है।' दुबे ने जवाब में कहा, 'तेरे लिए मैंने अभी से जगह छोड़ दी है, क्या तू तबकी बात कर रहा है।' इसपर चाहर ने कहा, 'नहीं, मुझे मैच चाहिए, जगह नहीं।' दुबे ने फिर मजाकिया अंदाज में रिप्लाई किया, 'चल जैसा तू बोले।'

गौरतलब है कि दुबे ने आईपीएल 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 16 मैचों में 158.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। दिग्गज एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने पांचवीं बार ट्रॉफी जीती। दुबे भारतीय टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है। यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। दुबे ने दिसंबर 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच फरवरी 2020 में खेला था। उन्होंने कुल 14 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

शिवम दुबे की ऑल टाइम सीएसके इलेवन: मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, एलबी मॉर्कल, ड्वेन ब्रोवो, हरभजन सिंह, लक्ष्मीपति बालाजी, शिवम दुबे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें