Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepak Chahar gives Big health update of Father after he suffers brain stroke Pacer said this thing about India tour of South Africa

दीपक चाहर ने पिता की तबीयत पर दिया बड़ा अपडेट, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने को लेकर कही ये बात

दीपक चाहर अलीगढ़ में रहकर अस्पताल में भर्ती पिता की सेवा में मशगूल हैं। उन्होंने पिता की तबीयत खराब होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच छोड़ दिया था। चाहर ने अब पिता की हेल्थ पर अपडेट दिया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, अलीगढ़Tue, 5 Dec 2023 04:19 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर की इन दिनों तबीयत खराब है। लोकेंद्र को ब्रेन स्ट्रोक के बाद अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका तीन दिनों से शहर के रामघाट रोड पर स्थित मित्राज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दीपक रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 में इसी मेडिकल इमरजेंसी के कारण नहीं खेले थे। दीपक ने पिता की हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि पिता की तबीयत पहले से बेहत हो रही है।

दीपक ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिता की सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। जब तक वह पूरी तरह से सही नहीं हो जाते तब तक मैं उन्हीं के पास रहकर सेवा करूंगा। बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसका दीपक भी हिस्सा हैं। दीपक से जब इस दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पिता उनके लिए सबसे अहम हैं।

तेज गेंदबाज ने कहा कि कहा कि मेरे लिए मेरे पिता सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं सिलेक्टर और राहुल सर से बात कर उन्हें पूरी यथास्थिति की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा भी मेरे पिता की सेहत पर ही डिपेंड करेगा। पिताजी की सेहत में व्यापक सुधार आने पर ही आगे की रणनीति बनाऊंगा। अलीगढ़ के मिश्रा हॉस्पिटल में पिताजी को बेहतर इलाज मिला है जिससे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

गौरतलब है कि दीपक साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम में शामिल हैं। तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर जबकि वनडे सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। दीपक को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने रायपुर में आयोजित टी20 मुकाबले में दो 44 रन देकर दो कंगारुओं खिलाड़ियों का शिकार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें