Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepak Chahar did not join Team India in South Africa difficult for the bowler to play in the series this is the big reason

दीपक चाहर साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया से नहीं जुड़े, गेंदबाज का सीरीज में खेलना मुश्किल, ये है बड़ी वजह

तेज गेंदबाज दीपक चाहर साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया से नहीं जुड़े। दीपक का सीरीज में खेलना मुश्किल है। उनके पिता बीमार हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

Md.Akram एजेंसी, नई दिल्लीSun, 10 Dec 2023 06:01 PM
share Share

सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए इलेवन में चयन की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि वह निजी कारणों से अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं। समझा जाता है कि चाहर इस समय घर पर हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें तत्काल खेल से ब्रेक की जरूरत है। चाहर पिछले रविवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि परिवार के एक सदस्य की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद उन्हें घर वापस लौटना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ''दीपक अभी तक डरबन में टीम के साथ नहीं जुड़े हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता थी। उन्होंने ब्रेक की अनुमति ली थी क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्य की देखभाल करने की जरूरत थी। वह आगामी दिनों में अपने परिवार के सदस्य की तबीयत के आधार पर टीम में शामिल हो सकते हैं या नहीं भी शामिल हो सकते।''

बीसीसीआई अधिकारी समझते हैं कि जब तक परिवार का सदस्य पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक चाहर की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होगी और इसलिए अगर वह अभी टीम में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो उन्हें छूट दी जाएगी। राजस्थान के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी चाहर का अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर छह विकेट है और चोट के कारण उनकी लंबे समय तक अनुपस्थिति ने पिछले दो वर्षों में टी20 टीम के संतुलन को प्रभावित किया है। हालांकि विश्व कप फाइनल के बाद विदेश में छुट्टियां मना रहे टी20 टीम के दो सदस्य शुभमन गिल और उप कप्तान रविंद्र जडेजा डरबन में टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें