Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deandra Dottin slams Gujarat Giants over her controversial exclusion from WPL

WPL में खेलने को लेकर गुजरात जाइंट्स की डिएंड्रा डॉटिन के साथ नाइंसाफी? बयान से खड़ा हुआ विवाद

गुजरात जाइंट्स ने डिएंड्रा डॉटिन को ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन कुछ कारणों से वह पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का हिस्सा नहीं बन पाईं। डॉटिन ने पहली बार इस पर खुलकर अपनी बात रखी।

Namita Shukla भाषा, नई दिल्लीMon, 20 March 2023 03:59 PM
share Share

वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने महिला प्रीमियर लीग से बाहर रहने पर निराशा जताते हुए कहा कि इसके लिए गुजरात जाइंट्स ने जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है। वेस्टइंडीज की 31 साल की ऑलराउंडर डॉटिन को अडानी ग्रुप की टीम ने 60 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें मेडिकल कारणों से बाहर कर दिया गया। जाइंट्स ने कहा डॉटिन निर्धारित समय सीमा तक मेडिकल मंजूरी नहीं ले सकी जिसकी वजह से उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ को शामिल किया गया।

डॉटिन ने हालांकि ट्विटर पर कहा, 'मैं पहली महिला प्रीमियर लीग से मेरे बाहर होने को लेकर लग रही अटकलों पर संक्षिप्त बयान देना चाहती हूं। मैं इस सबसे बहुत निराश हूं। मेरे बाहर होने का जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है।' उन्होंने कहा, 'अडानी ग्रुप की गुजरात जाइंट्स टीम ने लीग के ऑक्शन में मुझे खरीदा था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे मेडिकल कारणों से बाहर रखा गया है। इसके बाद कहा गया कि मैं मेडिकल मंजूरी नहीं ले सकी जबकि 20 फरवरी को ही मुझे वह मिल गई थी।'

वेस्टइंडीज के लिए 143 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी डॉटिन ने कहा कि वह टीम मैनेजमेंट के फैसले से हैरान हैं। उन्होंने कहा, 'मैं साफ करना चाहती हूं कि मेरे पेट में हलका दर्द था और सूजन हो गई थी। मैंने दिसंबर 2022 में इलाज कराया। इसके बाद स्पेशलिस्ट को दिसंबर और जनवरी में दिखाया। मुझे 13 फरवरी तक आराम के लिए कहा गया था और 14 फरवरी से मुझे फिटनेस एक्टिविटी और खेलने की अनुमति मिल गई।'

डॉटिन ने कहा, 'मैंने प्रैक्टिस शुरू कर दी। गुजरात जाइंट्स के फिजियो के साथ मैंने पूरी ईमानदारी से सारी जानकारी शेयर की लेकिन उसे तोड़ मरोड़कर पेश करके टीम मैनेजमेंट को बताया गया कि प्रैक्टिस सेशन के बाद मुझे पेट में दर्द उठा है जबकि ऐसा नहीं था। बाद में टीम ने मुझे कनाडा में जांच कराने को कहा। मैंने अपने डॉक्टर इयान लुईस से 20 फरवरी को मिली मंजूरी भी टीम को दी थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें