Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs UPW Live Score WPL 2024 Delhi Capitals vs UP Warriorz Live Cricket Score Women Premier League Today Match Updates

DC vs UPW Highlights: शेफाली-लैनिंग ने उड़ाई यूपी वॉरियर्स की धज्जियां, दिल्ली ने WPL 2024 में खोला जीत का खाता

Delhi Capitals vs UP Warriorz WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 में यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने कमाल की बैटिंग की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Feb 2024 10:30 PM
share Share

Delhi Capitals vs UP Warriorz WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 में जीत का खाता खोल लिया है। दिल्ली ने सोमवार को  यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। यूपी ने 120 रन का लक्ष्य मिला, जिसे दिल्ली ने 14.3 ओवर में एक विकेट खोकर आसान से चेज कर लिया। शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने यूपी टीम की धज्जियां उड़ा दीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। शेफाली 43 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 6 चौके और 4 बेहतरीन छक्के लगाए। लैनिंग ने 43 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। जेमिमाह रोड्रिग्स (नाबाद चार) ने विजयी चौका लगाया।

इससे पहले, यूपी ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन जुटाए। यूपी के लिए सर्वाधिक रन श्वेता सहरावत (42 गेंदों में 45, पांच चौके, एक सिक्स) ने बनाए। उनके अलावा कोई भी प्लेयर 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। ग्रेस हैरिस ने 17, कप्तान एलिसा हीली ने 13 जबकि किरण नवगिरे और पूनम खेमनार ने 10-10 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से राधा यादव ने चार और मारिजैन कप्प ने तीन विकेट चटकाए। एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी एक-एक शिकार किया।

Delhi Capitals vs UP Warriorz Updates

DC  123/1 (14.3 ओवर)

UPW 119/9 (20 ओवर)

10:17 PM DC vs UPW: दिल्ली ने 9 विकेट से मैच जीत लिया है। मेग लैनिंग फिफ्टी जड़कर आउट हुईं। उन्हें एक्लेस्टोन ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। वहीं, जेमिमाह रोड्रिग्स ने अगली गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी। लैनिंग ने 43 गेंदो में 6 चौकों के जरिए 51 रन बनाए। शेफाली 63 रन बनाकर नाबाद रहीं।

10:05 PM DC vs UPW Live Score: शेफाली ने फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने 12वें ओवर में दीप्ति शर्मा के खिलाफ छक्का मारकर अर्धशतक कंप्लीट किया। दिल्ली को जीत के लिए अब  16 रन की जरूरत है। लैनिंग 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

9:45 PM DC vs UPW Live Score: शेफाली अर्धशतक के करीब पहुंच गई हैं। उन्होंने 27 गेंदों में 45 रन बनाए लिए हैं। लैनिंग 21 गेंदों में 22 रन जोड़ चुकी हैं।

9:30 PM DC vs UPW Live Score: लक्ष्य का पीछा करते हुए मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दिल्ली ने चार ओवर में बिना विकेट खोए 35 रन जोड़े लिए हैं। कप्तान लैनिंग 13 और शेफाली 21 रन बनाकर खेल रही हैं। 

9:10 PM DC vs UPW Live Score: दिल्ली के सामने 120 रन का लक्ष्य है। गौहर सुल्ताना 2 रन बनाकर नाबद रहीं। राधा ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन (6) को आउट किया।

8:57 PM DC vs UPW Live Score: यूपी को सातवां विकेट श्वेता सहरावत के तौर पर गिरा है। वह फिफ्टी से चूक गईं। उन्होंने 42 गेंदों में 45 रन बनाए। श्वेता ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें राधा ने 18वें ओवर में स्टंप आउट कराया। वहीं, एनाबेल सदरलैंड ने दीप्ति शर्मा को 19वें ओवर में पवेलियन भेजा। दीप्ति ने 7 गेंदों में 5 रन बटोरे। 

8:40 PM DC vs UPW Live Score: पूनम खेमनार 9 गेंदों में 10 रन ही बना सकीं। उन्होंने चौके मारे। पूनम को अरुंधति रेड्डी ने 15वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। श्वेता 33 और दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

8:22 PM DC vs UPW Live Score: यूपी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। किरण नवगिरे 7 गेंदों में 10 रन जोड़ने के बाद कॉट एंड बोल्ड हो गईं। उन्होंने एक छक्का लगाया। किरण को राधा ने 12वें ओवर में आउट किया।

8:10 PM DC vs UPW Live Score: यूपी का चौथा विकेट ग्रेस हैरिस के रूप में गिरा है। उन्होंने 18 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से दो चौके निकले। हैरिस को राधा यादव ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपने जाल में फंसाया। श्वेता सहरावत 4 के निजी स्कोर पर हैं।

7:50 PM DC vs UPW Live Score: ताहलिया मैकग्राथ पवेलियन लौट गई हैं। उन्होंने 8 गेंदों का सामना करने के बाद एक रन बनाया। उन्हें मारिजैन ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हीली ने शेफाली वर्मा को कैच थमाया। उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 13 रन जुटाए।

7:43 PM DC vs UPW Live Score: यूपी को पहला झटका वृंदा दिनेश के रूप में लगा है। उन्हें मारिजैन कप्प ने तीसरे ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। उनका खाता नहीं खुला। हीली (10*) और ताहलिया मैकग्राथ (0*) क्रीज पर हैं।

7:35 PM DC vs UPW Live Score: मैच शुरू हो गया है। यूपी की ओर से पारी का करने के लिए कप्तान एलिसा हीली और वृंदा दिनेश उतरी हैं। दिल्ली के लिए पहला ओवर मारिजैन कप्प ने डाला और एक रन दिया। यह रन हीली के बल्ले से निकला।

7:20 PM DC vs UPW Live Score: यूपी की इलेवन - एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना

7:05 PM DC vs UPW Live Score: दिल्ली की इलेवन - मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे

7:00 PM DC vs UPW Live Score: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ।

6:50 PM DC vs UPW Live Score: दिल्ली और यूपी का महिला प्रीमियर लीग में कुल दो बार आमना-सामना हुआ है। दिल्ली ने पिछले सीजन में दोनों बार युपी को शिकस्त दी थी।

6:40 PM DC vs UPW Live Score: दिल्ली और यूपी का महिला प्रीमियर लीग में कुल दो बार आमना-सामना हुआ है। दिल्ली ने पिछले सीजन में दोनों बार युपी को शिकस्त दी थी।

6:40 PM DC vs UPW Live Score: यूपी की संभावित प्लेइंग इलेवन - एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़

6:30 PM DC vs UPW Live Score: दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन - मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें