ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजे डाविड मलान, वनडे मैच में ठोका दमदार शतक
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज डाविड मलान का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। उन्होंने वनडे सीरीज के पहले ही मैच में दमदार शतक ठोका है। करियर बेस्ट भी बनाया है।
इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज डाविड मलान इन दिनों शानदार लय में हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल और फाइनल चोट के कारण मिस करने वाले मलान ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले ही मैच में दमदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ा। डाविड मलान ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर बेस्ट भी बना लिया है।
डाविड मलान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का दूसरा शतक था। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज 134 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपने पिछले करियर बेस्ट को पीछे छोड़ दिया। अभी तक वनडे क्रिकेट में उनका निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन था, लेकिन अब उनके नाम 134 रन की पारी दर्ज हो चुकी है।
मलान ने 128 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से ये अहम पारी खेली। इस पारी की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम के 3 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। ऐसे में डाविड मलान ने एक छोर को संभाला और धीरे-धीरे अपनी पारी को बड़ा किया, जिससे इंग्लैंड की टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाई।
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 261 रन बना लिए हैं और टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी है। 13 नवंबर को टी20 क्रिकेट से 4 दिन बाद ही वनडे क्रिकेट में स्विच करना आसान नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।