Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David warner want to represent australia in Champions Trophy 2025 wish to make comeback from retirement if cricket australia ask

क्या डेविड वॉर्नर संन्यास से लेंगे यू-टर्न?, पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने की जताई इच्छा

डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वापसी की इच्छा जताई। उन्होंने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में 100 से ज्यादा मैच खेले।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 July 2024 05:44 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वॉर्नर अब अपना मन बदलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ सभी लोगों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनकी इस जर्नी में साथ दिया। उन्होंने कहा है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। हालांकि डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा है कि अगर उन्हें अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जाता है तो वह इसके लिए उपलब्ध रहेंगे।

वॉर्नर ने 2024 के टी20 विश्व कप के बाद खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग की। सलामी बल्लेबाज ने अपने पोस्ट में कहा कि उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। वॉर्नर ने प्रशंसकों के लिए एक मैसेज भी दिया और अपने साथियों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी किया।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ''चैप्टर खत्म!! इतने लंबे समय तक हाईएस्ट लेवल पर खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम थी। मेरे करियर का ज्यादातर हिस्सा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रहा है। ऐसा कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। सभी फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलना मेरे करियर का हाइलाइट रहा है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया है। मेरी पत्नी और मेरी बेटियां, जिन्होंने बहुत त्याग किया, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। कोई भी व्यक्ति कभी नहीं जान पाएगा कि हम किस दौर से गुजरे हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''सभी क्रिकेट फैंस के लिए, उम्मीद है मैंने आपका मनोरंजन किया है और क्रिकेट को बदला है, खासकर टेस्ट में, जहां हमने दूसरों की तुलना में तेजी से रन बनाए। हम प्रशंसकों के बिना वह सब नहीं कर सकते जो हमें पसंद है, इसलिए धन्यवाद। मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और अगर मुझे चुना जाता है तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए भी तैयार हूं। खिलाड़ियों और कर्मचारियों को, मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें