हेडिंग्ले की हार के बाद बलि का बकरा बन सकते हैं डेविड वॉर्नर, जानिए कप्तान पैट कमिंस ने क्या कुछ कहा
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद डेविड वॉर्नर बलि का बकरा बन सकते हैं और चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड ने तीन विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हालांकि अभी भी 2-1 से आगे है, लेकिन अब चौथा टेस्ट मैच पैट कमिंस एंड कंपनी के लिए बहुत ज्यादा अहम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया अगर चौथा टेस्ट जीत जाता है तो 2001 के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह इंग्लैंड में एशेज सीरीज पर कब्जा जमा पाएगा। तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रम से चार और एक रनों का ही योगदान दिया, जिसके बाद से उनकी प्लेइंग XI में जगह पक्की नजर नहीं आ रही है। हेडिंग्ले टेस्ट में तीन विकेट से हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने जो कुछ भी कहा उसके बाद ऐसा लगता है कि वॉर्नर को सीरीज के चौथे टेस्ट में बलि का बकरा बनाया जा सकता है। एशेज 2023 का अगला टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है, कमिंस ने कहा है कि 10 दिन के ब्रेक में टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सोचना होगा।
कमिंस ने कहा, 'आपको सभी विकल्प खुले रखने होंगे, हमारे पास अब 9-10 दिन हैं, तो हम अभी फिलहाल कुछ दिन चैन की सांस लेंगे। लेकिन उसके बाद सब तैयारी में जुटेंगे, कैमरन ग्रीन मैनचेस्टर टेस्ट तक फिट हो जाने चाहिए। जोश हेजलवुड भी वापसी करेंगे। तो हमारे पास काफी खिलाड़ी होंगे, हमें विकेट देखना होगा और उसके बाद उसके हिसाब से बेस्ट प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन के बारे में सोचना होगा।' मार्श ने तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया, इसके अलावा उन्होंने कुछ विकेट भी चटकाए।
डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का अपना प्लान पहले ही बता चुके हैं। वह अगले साल जनवरी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं। इस सीरीज में अभी तक वॉर्नर ने तीन मैचों की छह पारियों में 23.50 के मामूली औसत से महज 141 रन बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।