डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली से टिकटॉक ज्वॉइन करने को कहा, बोले- आपकी पत्नी बना देंगी अकाउंट
चीन के वुहान से आई कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेटर्स भी अपने घरों में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर्स अपने...
चीन के वुहान से आई कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेटर्स भी अपने घरों में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर्स अपने हुनर को भी दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने की वजह से अब कुछ खिलाड़ियों के हुनर भी निकलकर सामने आ रहे है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस दौरान टिकटॉक पर डेब्यू किया और इस सोशल मीडिया एप के नए संसेशन बन गए। वॉर्नर आए दिन कोई ना कोई टिकटॉक वीडियो शेयर करते हैं और अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी टिकटॉक पर आने का न्योता दे दिया है।
लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटरों ने टिकटॉक पर डेब्यू किया, लेकिन डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वह अपने मजेदार टिकटॉक वीडियोज से फैन्स का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों और डायलॉग्स पर टिकटॉक वीडियोज बनाने की वजह से भारतीय फैन्स के बीच वॉर्नर की पापुलैरिटी कुछ ज्यादा ही है। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' के मशहूर गाने 'बाला' पर धमाकेदार डांस किया।
इरफान पठान ने VIDEO शेयर कर बताया, कैसे घर पर अदा करने ईद की नमाज
डेविड वॉर्नर ने 'बाला' गाने पर धमाकेदार डांस किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन दिया- मुझे लगता है कि मैंने अक्षय कुमार को कवर कर लिया है। वॉर्नर के इस वीडियो पर विराट कोहली ने हंसने के इमोजी बनाते हुए रिएक्शन दिया। इसके बाद वॉर्नर ने कोहली को टिकटॉक ज्वॉइन करने लिए कहा।
विराट कोहली के कमेंट के बाद इस पर डेविड वॉर्नर ने जवाब देते हुए लिखा- आप अगले हैं भाई, कमऑन भाई एक डुएट... आपकी पत्नी आपके लिए अकाउंट बना देंगी। डेविड वॉर्नर को इस वीडियो पर अक्षय कुमार से भी तारीफ मिली। अक्षय कुमार ने वॉर्नर के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- आपने एकदम परफेक्ट किया।
बता दें कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद 2016 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है। आईपीएल के इस सीजन में फिर से टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। 2018 आईपीएल में वो हिस्सा नहीं ले सके थे, बॉल टेंपरिंग मामले में वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा था। हालांकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।