Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Warner Arshdeep Singh in top 10 players of IPL 2023 Orange Cap and Purple cap Holder after PBKS vs DC 64th match

IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप कैप की रेस में क्या हुए बदलाव? इन खिलाड़ियों का टॉप-5 में राज

IPL 2023 Orange and Purple Cap: दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 46 रनों की पारी खेल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 May 2023 07:15 AM
share Share

IPL 2023 Orange and Purple Cap: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार रात 46 रनों की पारी खेल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। डेविड वॉर्नर के नाम इस सीजन 13 मैचों में 430 रन हो गए हैं, उनके बल्ले से यह रन 33.08 की औसत और 128.74 के स्ट्राइक रेट के साथ निकले। दिल्ली कैपिटल्स को तूफानी शुरुआत देने में वॉर्नर का अहम योगदान रहा। इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो अर्शदीप सिंह टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वह 16 सफलताओं के साथ 10वें पायदान पर हैं।

सबसे पहले एक नजर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची पर डालते हैं। फाफ डुप्लेसी इस सीजन अन्य बल्लेबाजों से आगे रहे हैं। वह इस सीजन 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, वहीं शुभमन गिल और यश्स्वी जायसवाल उनके सबसे करीब है। इनके अलावा टॉप-5 में सूर्यकुमार यादव और डेवोन कॉन्वे हैं। आज आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें टॉप-5 में वापसी करने पर होगी। कोहली 438 रनों के साथ 6ठें पायदान पर हैं, वहीं डेविड वॉर्नर 7वें पर।

फाफ डुप्लेसी- 631
शुभमन गिल- 576
यशस्वी जायसवाल- 575
डेवोन कॉन्वे- 498
सूर्यकुमार यादव- 486

वहीं एक नजर सीजन-16 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर डालें तो, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी और राशिद खान इस सूची के टॉप पर हैं। दोनों गेंदबाजों के नाम आईपीएल 2023 में 23-23 विकेट दर्ज हैं। हालांकि बेहतर इकॉन्मी रेट के चलते पर्पल कैप शमी के सिर सजी हुई है। इनके अलावा टॉप-5 में युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला और वरुण चक्रवर्ती हैं।

मोहम्मद शमी- 23 विकेट
राशिद खान- 23 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला- 20 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 19 विकेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें