Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Miller opens up on T20 World Cup 2024 final loss to India says Tough pill to swallow

T20 वर्ल्ड कप 2024 हारने पर छलका डेविड मिलर का दर्द, बोले- इसे सहना वाकई बहुत मुश्किल है

T20 वर्ल्ड कप 2024 हारने पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर अभी भी दर्द में हैं। उन्होंने कहा है कि इसे सहना वाकई बहुत मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि हम आगे जाएंगे। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 01:32 PM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और भारत की जीत के बीच डेविड मिलर खड़े थे। वे अगर आखिरी गेंद तक टिकते तो शायद टीम को जीत दिला सकते थे, लेकिन भारत ने बाजी मारी। मिलर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव के एक असाधारण कैच के चलते आउट हो गए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार साउथ अफ्रीका को थी। इसी वजह से डेविड मिलर ने पहली गेंद पर अटैक करना सही समझा और गेंद भी फुलटॉस थी तो वे इसे चूकना नहीं चाहते थे। हालांकि, कई बार जैसा आप सोचते हो वैसा होता नहीं है। इसी वजह से डेविड मिलर दुखी हैं और उनका कहना है कि इस हार को सहन करना वाकई मुश्किल है। 

डेविड मिलर ने इंस्टा स्टोरी में अपनी टीम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैं बहुत दुखी हूं!! 2 दिन पहले जो कुछ हुआ, उसे सहना वाकई बहुत मुश्किल है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। एक बात मैं जानता हूं कि मुझे इस यूनिट पर कितना गर्व है। यह यात्रा अविश्वसनीय थी, जिसमें पूरे महीने उतार-चढ़ाव आए। हमने दर्द सहा है, लेकिन मुझे पता है कि इस टीम में लचीलापन है और यह आगे भी अपना स्तर ऊंचा उठाएगी।" एक अन्य स्टोरी में मिलर ने अपनी पार्टनर को लेकर लिखा, "मैं तुमसे और तुम जो कुछ भी हो उससे प्यार करता हूं। यह एक खास महीना रहा है और आगे भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। हर मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया एमिलिया हैरिस मिलर।"

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली थी। 2-2 विकेट एनरिक नॉर्खिया और केशव महाराज को मिले। वहीं, जब साउथ अफ्रीका की टीम 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 169 रनों तक ही पहुंच पाई। टीम के 8 विकेट भी गिरे। हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और मैच में जान डाली, लेकिन उनकी ये पारी काम नहीं आई। डेविड मिलर 21 रन बनाकर आउट हुए।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें