श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने गेंदबाजों को दिया अल्टीमेटम, बताया ये गलती पड़ी टीम पर भारी
श्रीलंका की टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टीम की हार की वजह बताई। साथ में बताया कि टीम के लिए चिंता का विषय क्या है। उन्होंने कहा है कि एक्स्ट्रा रन रोकने होंगे और फील्ड पर मौके भी भुनाने होंगे।
श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड कप 2023 के लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारी और अब पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम मुकाबला हार गई। ऐसे में टीम के कप्तान दासुन शनाका ने बताया है कि आखिरकार टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा और टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का कारण क्या है? उन्होंने हैदराबाद में खेले गए मैच में हार का कारण 20-25 रनों की कमी को बताया और टीम के गेंदबाजों को हिदायत भी दी।
दासुन शनाका ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "(कुसल) मेंडिस अलग ही जोन में हैं, उन्होंने अभ्यास गेम में अविश्वसनीय पारी खेली, पहले गेम में 70+ का स्कोर बनाया और यहां शानदार शतक बनाया। और भी रन आने को है। सदीरा वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। हमें पारी को थोड़ा मजबूती के साथ फिनिश करना चाहिए था। इस विकेट पर हम 20-25 रन कम थे। उन्हें श्रेय जाता है, वे वास्तव में अच्छी धीमी गेंदें फेंक रहे थे। मैं उनसे (गेंदबाजों) ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। हमने उन्हें सिंपल प्लान दिए हैं।"
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023 Points Table में पाकिस्तान ने मारी छलांग, जानिए क्या है टीम इंडिया की पोजिशन
शनाका ने आगे टीम की सबसे बड़ी चिंता पर बात करते हुए कहा, "हमें अतिरिक्त रनों के बारे में भी चिंतित होने की जरूरत है। हमने बहुत अधिक एक्स्ट्राज दिए। मैदान में भी हमारे पास कई मौके (कैच) थे, हमने आज बहुत कुछ गंवाया।" इस मैच में श्रीलंका ने कुल 26 रन एक्स्ट्राज के रूप में दिए, जिसमें से 23 रन वाइड के रहे। पहले मैच में भी टीम ने 23 रन अतिरिक्त के रूप में दिए। वनडे क्रिकेट में ये रन हार-जीत का फासला तय करते हैं। इसके अलावा एक ही ओवर में तीन कैच भी छूटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।