Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cut Those Damn Grass Twitter User Tells Dinesh Karthik On Oval Pitch but his Reply Is Hilarious

दिनेश कार्तिक से ट्विटर यूजर बोला- ये घास काट दो आप हीरो बन जाओगे, विकेटकीपर ने दिया मजेदार जवाब

WTC 2023 Final में कमेंट्री करने के लिए लंदन गए दिनेश कार्तिक से एक ट्विटर यूजर ने बोला कि आप ओवल की पिच की घास काट दो आप हीरो बन जाओगे, लेकिन विकेटकीपर ने उसे मजेदार जवाब दे दिया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 June 2023 12:31 PM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल की जिस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। उस पिच की पहली तस्वीर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शेयर की, जो खिताबी मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने दूसरे दिन भी पिच की तस्वीर शेयर की, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि घास अभी भी बरकरार है। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने उनसे घास काटने के लिए कहा और ऐसा करने पर उन्हें हीरो मानने की बात कही, लेकिन दिनेश कार्तिक ने उस यूजर को मजेदार जवाब दिया। 

दिनेश कार्तिक ने 6 जनवरी की रात को पिच की तस्वीर शेयर की और लिखा, "WTC Final के लिए पिच तैयार है। आज घास थोड़ी सी ब्राउन कलर की है और कल के 9mm की अपेक्षा आज 6mm की है। आप टॉस जीतकर क्या चुनना पसंद करेंगे?" दिनेश कार्तिक के इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "इस समय पर डीके हमारे हीरो हो सकते हैं, यदि वह रात में लॉन घास काटने वाली मशीन से उन खराब घास को चुपके से काट देते हैं तो। ये क्या गार्डन बना दिया है इन्होंने पिच के नाम पर।" 

कार्तिक ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "रेज्यूमे पहले से ही हैवी है, क्योंकि वे कई सारी भूमिका निभा रहे हैं।" बता दें कि दिनेश कार्तिक वेदरमैन बने हुए हैं। वे जब भी कमेंट्री करते हैं तो मौसम का हाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाल देते हैं। इस बार उन्होंने पिच रिपोर्ट भी देने का फैसला किया है और सोशल मीडिया पर सबसे पहले ओवल की पिच की तस्वीर शेयर की थी। इस पिच पर पहली पारी में करीब 350 रनों का स्कोर औसत स्कोर है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें