CSK ये सिर्फ धोनी के लिए कर रही थी... रविंद्र जडेजा ने IPL 2023 खत्म होते ही खोला राज
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में महफिल लूट ली। उन्होंने आखिरी गेंद पर चेन्नई को चैंपियन बनाना। उन्होंने 16वां सीजन खत्म होने के बाद एक राज खोला।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 फाइनल में कमाल कर दिया। जडेजा ने रोमांचक फाइनल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के जबड़े से जीत छीन ली। चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। ऐसे में जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर सीएसको को विकेट से जीत दिला दी। सीएसका का यह पांचवां खिताब है। चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जडेजा को गोद में उठाया। उस दौरान धोनी थोड़े इमोशनल भी हो गए। जडेजा ने मैच के बाद कहा कि सीएसके इस ट्रॉफी को धोनी को समर्पित करेगी। उन्होंने साथ ही एक राज भी खोला।
जडेजा 6 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शिवम दुबे (21 गेंदों में नाबाद 32) के साथ छठे विकेट के लिए 22 रन की अटूट साझेदारी की। जडेजा ने मैच के बाद कहा, ''हमने पांचवीं बार ट्रॉफी जीती है। यह ट्रॉफी हम माही भाई को डेडिकेट करेंगे। हम पूरे दो महीने पूरी जी-जान से खेले। हम जो भी प्रैक्टिस कर रहे थे, मेहनत कर रहे थे, सीएसके सिर्फ माही भाई के लिए खेल रही थी। उनको पांचवीं ट्रॉफी के रूप में अच्छा तोहफा देना चाहते थे। हम सबका यही एफर्ट था।'' वहीं, दुबे ने कहा, ''जैसा जड्डू भाई ने बोला कि यह माही भाई के लिए था। हमें उनको खुश करना है बस।''
यह भी पढ़ें- CSK बनी चैंपियन तो अनुष्का शर्मा का दिल हुआ खुश, धोनी ब्रिगेड को लेकर कह दी बड़ी बात
गौरतलब है कि धोनी ने आईपीएल रिटायरमेंट फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है। हालांकि, धोनी ने फाइनल के बाद यह जरूर कहा कि वह फैंस के प्यार को देखते हुए अगल सीजन में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा , ''अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सीजन और खेलना कठिन है। शरीर को साथ देना होगा। प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।