MS Dhoni ने जडेजा को दी सलाह- यह जरूरी नहीं कप्तान के रूप में आपको थाली में परोस कर सब कुछ दिया जाएगा और...
धोनी ने आईपीएल 2022 सीजन के शुरू होने से पहले ही जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंप दी थी। लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और उसे 8 में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनते ही आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किस्मत एक बार फिर से चमक उठी है। चेन्नई ने रविवार को लीग के 15वें सीजन के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया। IPL 2022 में चेन्नई की यह तीसरी और धोनी की कप्तानी में पहली जीत है। शनिवार शाम को रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी वापस एमएस धोनी को सौंपने का फैसला किया था। धोनी ने कप्तान बनते ही चेन्नई एक्सप्रेस को जीत की पटरी पर ला खड़ा कर दिया। धोनी ने मैच के बाद बताया कि कप्तानी करना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कप्तान होने के नाते आपको थाली में परोस कर सब कुछ दिया जाएगा और यह सही साबित होगा। इसके लिए आपको अपने फ़ैसले ख़ुद लेने होंगे और अपनी ग़लतियों से सीख लेनी होगी।
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मैं चाहता था कि कप्तानी का यह बदलाव काफी आसान हो। पहले कुछ मैचों में मैं उनकी (जडेजा) मदद कर रहा था लेकिन दो मैच के बाद मैंने सारे फैसले उन पर छोड़ दिए थे। सीज़न खत्म होते-होते आप यह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि जडेजा यह सोचे कि वह मैदान पर सिर्फ़ टॉस करने जा रहे थे और बाक़ी का काम कोई और कर रहा था। ऐसा नहीं है कि कप्तान के रूप में आपको थाली में परोस कर सब कुछ दिया जाएगा और यह कारगर रहेगा। आपको कभी-कभी उन्हें स्वतंत्रता देनी पड़ती है, आप अपने फ़ैसले ख़ुद लें और अपनी ग़लतियों से सीखें। एक बार जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना होता है और इसमें आपका अपना खेल भी शामिल होता है।'
धोनी ने आईपीएल 2022 सीजन के शुरू होने से पहले ही जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंप दी थी। लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और उसे 8 में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद जडेजा ने फिर से वापस धोनी को कप्तानी सौंप दी। धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है।
कप्तान ने कहा, 'जडेजा को पिछले सीजन में पता था कि उन्हें कप्तानी का मौक़ा दिया जाएगा। उनके पास इस चीज़ के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था। मुझे लगा कि इसका जडेजा के खेल पर असर पड़ रहा है, क्योंकि मैं जडेजा को एक गेंदबाज़, बल्लेबाज़ और एक क्षेत्ररक्षक के रूप में रखना पसंद करूंगा। भले ही आप कप्तानी से मुक्त हो जाएं और यदि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और हम यही चाहते हैं। हम एक महान क्षेत्ररक्षक को भी खो रहे थे, डीप मिड विकेट पर हम एक शानदार क्षेत्ररक्षक को मिस कर रहे थे, फिर भी हमने 17-18 कैच छोड़े हैं और यह चिंता का विषय है। हालांकि हम कोशिश करेंगे कि हम जल्द ही वापसी करें।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।