Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs PBKS Magnificent run out by MS Dhoni Bhanuka Rajapaksa departs on 9

40 की उम्र में दिखी धोनी की चीते सी फूर्ती, हवा में डाइव लगाकर किया रन आउट, बल्लेबाज हैरान

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 April 2022 08:20 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। टीम संभल पाती कि इससे पहले चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चीते सी फूर्ती दिखाते हुए टीम के स्टार बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को हवा में ड्राइव लगाकर रन आउट कर दिया है। 
 

पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में जॉर्डन की गेंद पर राजपक्षे ने एक रन चुराने की कोशिश की। वह आधी क्रीज तक भी पहुंच गए थे। लेकिन नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद शिखर धवन ने आखिरी समय में रन नहीं पूरा करने का फैसला किया, जिसके कारण राजपक्षे वापस क्रीज में पहुंचने के लिए दौड़े। लेकिन सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ड्राइव लगाकर रन आउट को अंजाम दिया। धोनी के रन आउट करने का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस कह रहे हैं कि 40 की उम्र में भी धोनी की फुर्ती किसी चीते से कम नहीं है। 

सीएसके की टीम में एक बदलाव, तुषार की जगह लेंगे क्रिस जॉर्डन जबकि पंजाब कग्सिं ने टीम में दो बदलाव किए हैं।राज बावा की जगह जितेश शर्मा (विकेट कीपर) टीम में आए हैंऔर हरप्रीत की जगह वैभव अरोरा को टीम में शामिल किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें