CSK vs PBKS IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बावजूद क्यों सुरेश रैना ने पढ़े कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ में कसीदे
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को आईपीएल 2024 में 1 मई को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम ने करीब 50-60 रन कम बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से हाइएस्ट स्कोरर ऋतुराज ही रहे, जिन्होंने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स का कोई भी बैटर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर हावी होकर नहीं खेल पाया और इसका खामियाजा टीम को सात विकेट से मैच गंवाकर उठाना पड़ा। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुरेश रैना ने ऋतुराज की जमकर तारीफ की। रैना जिस तरह से ऋतुराज की तारीफ कर रहे थे, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच गंवाया है।
जियो सिनेमा पर रैना ने ऋतुराज की तारीफ करते हुए कहा- 'ऋतुराज अंत तक क्रीज पर रहे... जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने जो प्लान बनाया, वह असाधारण था। छोटी-छोटी मुश्किल परिस्थितियों को यह बल्लेबाज अच्छी तरह समझ लेता है। उसने आज एक बेहतरीन साझेदारी भी की। मुझे यह बात पसंद है कि वह अपना समय लेता है और बहुत साफ-सुथरा खेलता है। उसकी टाइमिंग बहुत अच्छी थी, उसने सैम करन की गेंद पर बैकफुट छक्का लगाकर अपना 50वां रन पूरा किया, इसलिए उसकी मानसिकता बिल्कुल बिंदास है। गेंद को देखो और उस पर रिऐक्ट करो, यह बहुत सिंपल है। एक कप्तान के तौर पर, कभी-कभी आपके दिमाग में बहुत सी चीजें होती हैं, लेकिन वह इसका असर खुद पर नहीं पड़ने देता, जो कि बहुत अच्छी बात है।'
रैना का मानना है कि ऋतुराज की कप्तानी का दबाव उनकी बैटिंग पर नहीं पड़ रहा है, जो इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए काफी अच्छी बात है। ऋतुराज के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 29 रनों की पारी खेली, जबकि समीर रिजवी 21 रन बनाकर आउट हुए थे। महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर रनआउट हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।