Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs KKR Dhoni took selfie with Chennai Superkings fans have you seen this photo

CSK vs KKR: चेन्नई सुपरकिंग्स फैन्स के साथ धोनी ने ली सेल्फी, ये फोटो नहीं देखी तो क्या देखा

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का होम ग्राउंड पर अपना आखिरी लीग मैच खेला। सीएसके को अपना अपना आखिली लीग मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेलना है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 15 May 2023 11:07 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को रविवार को चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सीएसके के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में फैन्स को येलो बॉल्स और येलो जर्सी बांटी। दरअसल इस सीजन में सीएसके का अपने होम ग्राउंड पर यह आखिरी लीग मैच था। सीएसके को अब अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेलना है। कप्तान एमएस धोनी समेत तमाम सीएसके खिलाड़ियों ने मैच के बाद मैदान में घूमकर जर्सी बांटी और फैन्स को शुक्रिया अलग ही अंदाज में कहा। इतना ही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी फैन्स को शुक्रिया कहते हुए खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया गया है। फैन्स के साथ धोनी ने एक सेल्फी क्लिक की है, जो ंबहुत ही प्यारी है। इस सेल्फी को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इस फोटो में धोनी के अलावा दीपक चाहर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा खचा-खचा भरा स्टेडियम दिख रहा है। आईपीएल 2023 का पहला क्वॉलिफायर मैच चेन्नई में इसी मैदान पर खेला जाना है, लेकिन अब पहला क्वॉलिफायर किन दो टीमों के बीच खेला जाना है, वह तय नहीं हो पाया है। यहां तक कि अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है।

रविवार को दो मैच खेले गए थे और इसके बाद अगर प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो सीएसके 15 प्वॉइंट्स के साथ अभी भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि गुजरात टाइटन्स के खाते में 16 प्वॉइंट्स हैं। सीएसके को अब अपना आखिरी लीग मुकाबला 20 मई को खेलना है।

ये भी पढ़ें:IPL 2023 के आखिरी 9 लीग मैच तय करेंगे 9 टीमों की किस्मत, 5 होंगी बाहर और 4 को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
ये भी पढ़ें:एमएस धोनी को पहली ही गेंद पर हो गया था CSK की हार का आभास, मैच के बाद किया खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें