Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs GT: It is crazy to send MS Dhoni at number 8 but Stephen Fleming wants What did CSK batting coach Mike Hussey say

CSK vs GT IPL 2024: धोनी को नंबर-8 पर भेजना क्रेजी, लेकिन स्टीफन फ्लेमिंग चाहते हैं कि... सीएसके के बैटिंग कोच माइक हस्सी ने क्या कुछ कहा

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बैटिंग कोच माइक हस्सी को नहीं लगता कि आईपीएल 2024 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव देखने को मिलेगा। धोनी अभी तक बैटिंग करने नहीं आए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 01:40 PM
share Share

Indian Premier League 2024 का इंतजार चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) फैन्स को बेसब्री से था। महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए लोग तरस रहे थे। चेन्नई सुपरकिंग्स अभी तक दो मैच खेल चुका है और दोनों ही मैच में जीत दर्ज करके आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी है। सीएसके ने पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ जीता और फिर 26 मार्च को गुजरात टाइटन्स को बड़े अंतर से हराया। इन दोनों मैचों में महेंद्र सिंह धोनी का जादू विकेट के पीछे तो देखने को मिला, लेकिन उनकी बैटिंग का मजा फैन्स अभी तक नहीं उठा पाए हैं। शिवम दुबे जब आउट हुए थे, तो सीएसके के कुछ ओवर बचे थे, ऐसा लगा था एमएस धोनी बैटिंग के लिए आएंगे, क्योंकि उनको ड्रेसिंग रूम में शैडो बैटिंग करते हुए भी देखा गया था। खैर समीर रिजवी आए और धोनी को बैटिंग करते हुए देखने के लिए सीएसके फैन्स का इंतजार और भी बढ़ गया।

सीएसके के मौजूदा बैटिंग ऑर्डर में देखें तो धोनी आठवें नंबर पर नजर आते हैं। सीएसके के बैटिंग कोच माइक हस्सी ने कहा, 'स्टीफेन फ्लेमिंग का निर्देश है कि इम्पैक्ट प्लेयर के साथ गेम को आगे बढ़ाते रहो, हमारे पास एक एक्स्ट्रा बैटर है और एक एक्स्ट्रा बॉलर भी है, तो इससे बैटिंग ऑर्डर और बेहतर हो जाता है। हमारे बैटिंग ऑर्डर में धोनी आठवें नंबर पर हैं, जो क्रेजी है, और अगर अभी की बात करें तो नेट्स पर धोनी अच्छी बैटिंग भी कर रहे हैं। हमारी बैटिंग में इतनी गहराई है कि अगर टॉप ऑर्डर के बैटर्स दो माइंडसेट के साथ उतरते हैं, तो वो पॉजिटिव माइंडसेट से बैटिंग कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें:गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसने वाले शिवम दुबे बोले- CSK फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है

हस्सी ने आगे कहा, 'सभी खिलाड़ियों को कोच और सपोर्ट स्टाफ की बैकिंग है। हम चाहते हैं कि बैटर्स बस गेम को आगे ले जाते रहें। अगर ऐसा करने में आप आउट हो जाते हैं, तो इसके लिए आपकी आलोचना नहीं की जाएगी। फ्लेमिंग चाहते हैं कि हम तेजी से बैटिंग करें।'

ये भी पढ़ें:IPL 2024: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर लगा मोटा जुर्माना, CSK के खिलाफ की थी ये गलती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें