IPL 2023 के फाइनलिस्ट के बीच आज होगी जंग, जानें कैसी होगी पिच और दोनों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2023 के फाइनलिस्ट के बीच आज आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाएगा। एक तरह चेन्नई सुपर किंग्स होगी और दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स होगी। हालांकि, मुकाबला चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।
IPL 2024 का सातवां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट थीं। चेन्नई ने खिताबी मैच में गुजरात को हराया था। वह मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था, लेकिन आईपीएल 2024 का ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम पर दोहरा दवाब होगा। चेन्नई के कप्तान भी बदल चुके हैं। इस बार सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। मैच से पहले जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, पिच रिपोर्ट कैसी होगी और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
पहले बात प्लेइंग इलेवन की करें तो चेन्नई की टीम में शायद ही कोई बदलाव होगा। भले ही मथीशा पथिराना फिट हो गए हैं, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन पिछले मैच में मुस्तफिजुर रहमान किया, उससे नहीं लगता कि टीम में कोई बदलाव होगा। इस बार भी शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही मौका दिया जाएगा। अगर पहले बैटिंग आती है तो फिर शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन में होंगे। अगर बाद में बैटिंग करनी पड़ी तो मुस्तफिजुर रहमान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ेंः पंजाब किंग्स के खिलाफ 280 के स्ट्राइक रेट से दौड़े दिनेश कार्तिक, महीपाल लोमरोर भी बने 'इम्पैक्ट प्लेयर'
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान (इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे)
वहीं, अगर बात गुजरात टाइटन्स की करें तो ये टीम भी अपना पिछला मैच जीती है तो प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ करने से बचेगी। सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर को ही टॉस की वजह से इधर-उधर किया जाएगा। गुजरात को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी तो मोहित शर्मा टीम में होंगे और साई सुदर्शन को बाहर बैठना होगा। अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो फिर मोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे। मैथ्यू वेड अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। केन विलियमसन को यहां भी चांस मिलने वाला नहीं है।
जीटी की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन (इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन)
चेन्नई की पिच रिपोर्ट
IPL 2024 के पहले मैच में जिस तरह की पिच और परिस्थितियां थीं, वैसे ही इस मैच में भी रहने वाली हैं। यहां आमतौर पर स्पिनरों को मदद मिलती है, लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार भी यहां पिच को लेकर अप्रत्याशितता होगी। ऐसे में ना तो ये कहा जा सकता है कि यहां स्पिनरों को मदद मिलेगी और ना ही ये कहा जा सकता है कि पेसर हावी होंगे। हालांकि, एक बात तय है कि एक कांटे का मुकाबला देखा जा सकता है, क्योंकि पिच बाद में धीमी हो जाती है।
चेन्नई का मौसम
चेन्नई का मौसम गर्म रहने वाला है, लेकिन बारिश के चांस शून्य मात्र हैं, क्योंकि इन दिनों चेन्नई में बारिश नहीं होती है। खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी के सामना करना होगा, क्योंकि मैच जब शुरू होगा तो उस समय तापमान 30 डिग्री से ज्यादा होगा और जब मैच खत्म होने को होगा तो भी बहुत ज्यादा तापमान नहीं गिरेगा। ओस एक फैक्टर हो सकती है, लेकिन इतनी ज्यादा ओस चेन्नई में होगी नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।