Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs GT IPL 2024 How true is the VIDEO of Matheesha Pathirana touching MS Dhoni feet This is how the truth was exposed

CSK vs GT IPL 2024: एमएस धोनी के पैर छूने वाला मथीश पथिराना का VIDEO कितना सच? ऐसे खुल गई पोल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि मथीश पथिराना ने गेंदबाजी से पहले धोनी का पैर छुआ था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 March 2024 03:22 PM
share Share

Indian Premier League IPL 2024 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) वर्सेस गुजरात टाइटन्स (जीटी) मैच खेला गया था, जिसे सीएसके ने 63 रनों से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में सीएसके के लिए मथीश पथिराना की प्लेइंग XI में वापसी हुई थी, जो टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। पथिराना ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया था। पथिराना का एक वीडियो मैच के अगले दिन खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में दिखाया गया कि बॉलिंग से पहले कैसे पथिराना ने धोनी के पैर छुए और उनकी ब्लेसिंग्स ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, लेकिन क्या सच में पथिराना ने धोनी के पैर छुए थे? अब इस सच की पोल खोलने के लिए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है। 

चलिए पहले वो वीडियो देखते हैं, जिसको लेकर दावा किया गया कि पथिराना ने गेंदबाजी से पहले धोनी के पैर छुए-

इस वीडियो को देखकर आप भी यही सोच रहे होंगे कि जो दावा किया गया वो सही तो दिख रहा है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है और पूरा ट्विस्ट ही कैमरे के एंगल का है। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो आया, जो कुछ दूर से लिया गया था और साथ ही अलग एंगल से लिया गया था। अब आप ये वीडियो देखिए और आपको समझ आ जाएगा कि कैमरे का एंगल बदलकर कैसे अलग-अलग दावे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने RR vs DC मैच में खोया आपा, गुस्से में दीवार में दे मारा बैट; वीडियो वायरल

दरअसल पेसर्स अपना रनअप मार्क करने के लिए एक रनअप मार्कर अपने साथ रखते हैं और यही मार्कर धोनी के पास गिरा हुआ था। इसी मार्कर को उठाने के लिए पथिराना झुके थे, ना कि धोनी का पैर छूने के लिए। सीएसके वर्सेस जीटी मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए, जवाब में जीटी की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना पाई। शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी और उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 

ये भी पढ़ें:IPL 2024: फैन्स चिल्ला रहे थे रोहित-रोहित, हार्दिक पांड्या की ये हरकत हुई कैमरे में कैद, VIDEO लीक होते ही ट्रोल हुए MI कप्तान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें