CSK vs GT IPL 2023 Final: दो गेंद पर बचे थे 10 रन, क्या चल रहा था रविंद्र जडेजा के दिमाग, खुद किया एक्सप्लेन
चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल खिताब जिताया। मैच के बाद उन्होंने बताया कि क्या उनके दिमाग में चल रहा था।
रविंद्र जडेजा... बस नाम ही काफी है। इस स्टार ऑलराउंडर ने जिस तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल मैच में आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को जीत दिलाई, वह सालों तक याद रखा जाएगा। जडेजा ने एक छक्का और फिर एक चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाई। गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के चलते सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला।
सीएसके को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा, 'बहुत ही अच्छा लग रहा है, पांचवां खिताब अपने होम क्राउड के सामने जीतना। सीएसके फैन्स जिस तरह से आए और हमें सपोर्ट किया, वह शानदार है। वह देर रात तक बारिश खत्म होने का इंतजार करते रहे। सीएसके के फैन्स बहुत शानदार हैं। सीएसके फैन्स को बधाई देना चाहता हूं। यह जीत मैं अपनी टीम के खास शख्स को डेडिकेट करता हूं- एमएस धोनी।'
सीएसके आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और पहली चार गेंदों पर महज तीन रन आए थे। ऐसे में आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और मोहित शर्मा के सामने रविंद्र जडेजा थे।जडेजा से जब पूछा गया कि वह आखिरी ओवर से पहले क्या सोच रहे थे, तो उन्होंने कहा, 'मैं बस यह सोच रहा था कि मुझे बल्ला तेजी से घुमाना है, चाहे जो भी हो जाए। आखिरी दो गेंद पर 10 रन चाहिए थे, कुछ भी हो सकता था। मैं बस सीधा मारना चाहता था, मैं जानता हूं कि मोहित शर्मा स्लोअर गेंद फेंक सकता है। सीएसके के हर एक फैन को बधाई देना चाहता हूं। जिस तरह से आप हमें चीयर करते हैं, आगे भी करते रहिए हम कड़ी मेहनत करेंगे और ट्रॉफी जीतते रहेंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।