CSK vs DC: डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी का हैरतअंगेज अंत, पथिराना ने पकड़ा असंभव सा कैच; गेल की कर ली बराबरी
David Warner in CSK vs DC IPL 2024 Match: डेविड वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, वॉर्नर की पारी का हैरतअंगेज अंत हुआ। पथिराना ने लाजवाब कैच लपका।
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रविवार को शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने आईपीएल 2024 के 13वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 35 गेंदों में 52 रन बनाए। वॉर्नर ने 5 चौके और 3 छक्के ठोके। यह उनके आईपीएल करियर की 62वीं फिफ्टी है। वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी का हैरतअंगेज अंत हुआ। वह अच्छी लय में थे लेकिन मथीशा पथिराना ने असंभव सा कैच लपका लिया। उन्होंने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वॉर्नर डीसी की ओर से आउट होने वाले पहले प्लेयर रहे। वह 10वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। मुस्तफिजुर ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिसपर वॉर्नर ने रिवर्स स्कूप खेला। हालांकि, वॉर्नर सही से बल्ला कनेक्ट नहीं कर पाए। पथिराना शॉर्ट थर्ड पर मौजूद थे और उन्होंने दाईं ओर डाइव लगाई। गेंद पथिराना के हाथ में चिपक गई और सीएसके का खेमा खुशी से झूम उठा। वॉर्नर ने पुथ्वी शॉ (43) के साथ मिलकर डीसी को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 110वां पचास प्लस स्कोर बनाया है। उन्होंने क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2005 से 2022 के दौरान 463 टी20 मैचों में 110 फिफ्टी प्लस पारियां खेलीं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 101 बार यह कारनामा अंजाम दिया। कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में दो अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। उनके बाद बाबर आजम (98) और जोस बटलर (86) हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।