Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK Squad 2023 Chennai super kings looks Most balanced team After IPL 2023 Mini Auction CSK squad for IPL 2023

CSK Squad 2023 : नीलामी के बाद CSK सबसे बैलेंस्ड टीम, मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की कर सकती है बराबरी

चेन्नई का लाइन अप डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू/अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, धोनी, मोईन अली, रविंद्र जडेजा हैं। यह किसी भी सतह पर बेस्ट टी20 बल्लेबाजी लाइन अप है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Dec 2022 09:40 PM
share Share

आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में आयोजित हुए मिनी नीलामी में सबसे बड़ी बोली पंजाब किंग्स ने लगाई। टीम ने सैम करन को रिकॉर्ड 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसे बहाए। हालांकि नीलामी के बाद अन्य टीमों की तुलना में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी नीलामी में सिर्फ 20.45 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी और टीम ने बड़ी चतुराई से अपने पैसे खर्च किए और एक बार फिर मजबूत और अनुभवी टीम बनाई है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन बुरे सपने जैसा रहा। सीएसके 10 टीमों की अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही। टीम 10वें स्थान पर भी खिसक सकती थी, लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से वह नौवें स्थान पर रही। चेन्नई की टीम इस बार अपने होम ग्राउंड पर भी खेलने उतरेगी और ये एमएस धोनी का बतौर कप्तान आखिरी सीजन हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने दिग्गज कप्तान को खिताब के साथ विदा करना चाहेगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आगामी सीजन से पहले संन्यास ले लिया था, जिसके बाद टीम को उनके स्तर के एक ऑलराउंडर की दरकरार थी और टीम ने बेन स्टोक्स को टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगाया। टीम के पास पर्स में सिर्फ 20.45 करोड़ रुपये ही थे और टीम ने बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। चेन्नई के इस फैसले के पीछे उसकी भविष्य की योजना साफ झलकती है कि जब महेंद्र सिंह धोनी अलविदा कहेंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिये ज्यादा मशक्कत नहीं होगी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को 50 लाख में खरीदा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काईल जैमिसन को 1 करोड़ में खरीदने में सफल रहे। 

चेन्नई के पास अनुभवी ऑलराउंडर की फौज

चेन्नई का लाइन अप डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू/अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, धोनी, मोईन अली, रविंद्र जडेजा हैं। यह किसी भी सतह पर स्वप्निल टी20 बल्लेबाजी लाइन अप है। चेन्नई के टॉप आर्डर को देखें तो डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करेंगे। अंबाती रायडु तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं। 

IPL 2023 : दादी और मां रोने लगी थी; IPL में मोटी रकम मिलने पर हैरी ब्रूक का पहला रिएक्शन आया सामने

सीएसके की टीम के पास मीडिल ऑर्डर में कई बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं। बेन स्टोक्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, दीपक चाहर जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की सूची लंबी है। बेन स्टोक्स, मोईन अली, मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस हैं। जोकि मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। हालांकि टीम के लिए विदेशी खिलाड़ियों को चुनने में माथापच्ची हो सकती हैं क्योंकि टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं। 

CSK IPL 2023 Players list: धोनी 'सेना' हुई कंप्लीट, नीलामी में 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, अब ऐसा है चेन्नई

गेंदबाजी की बात करें तो काइल जैमिसन की एंट्री से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है। मुकेश कुमार और सिमरजीत की जोड़ी ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं दीपक चाहर की वापसी से सीएसके का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। महीश तीक्षणा की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, जिन्होंने पिछले सीजन दमदार गेंदबाजी की थी। 

IPL Auction: एक क्लिक में जानें, आईपीएस 2023 में कैसी हो सकती है 10 टीमों की प्लेइंग इलेवन?

मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है। फ्रेंचाइजी ने कुल पांच खिताब जीता है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस बार खिताब जीतकर मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी करने का पूरा मौका होगा। 

चेन्नई द्वारा 2023 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे ( 50 लाख रुपये), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये), शेख रशीद ( 20 लाख रुपये), निशांत सिंधु (60 लाख रुपये), काइल जैमीसन (1 करोड़ रुपये), अजय मंडल ( 20 लाख रुपये), भगत वर्मा ( 20 लाख रुपये)।

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें