CSK vs RR : एमएस धोनी की कप्तानी में CSK के साथ कभी नहीं हुआ ऐसा, ऋतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाली टीम है और एक सीजन में 11 बार टॉस हारने वाली पांचवीं टीम बन गई है। ऋतुराज दिल्ली के खिलाफ भी टॉस हार गए।
एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी दी थी। हालांकि अन्य फ्रेंचाइजी की तरह सीएसके ने अपने कप्तान को अचानक नहीं बदला, बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ को इसके बार में बहुत पहले से बता दिया गया था। आईपीएल के सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली फ्रेंचाइजी में से एक की कप्तानी करना बड़ी जिम्मेदारी वाला काम है। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ काफी हद तक सफल रहे हैं। लेकिन टॉस के मामले में काफी अनलकी रहे हैं।
एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने लगातार ज्यादा टॉस नहीं गंवाए हैं। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की टॉस के मामले में किस्मत बेहद खराब रही है। ऋतुराज गायकवाड़ ने जारी सीजन में 13 मैच में से 11 में टॉस गंवाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम इतने मैचों में टॉस हारी हो। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में 11 टॉस गंवाए हैं और आईपीएल के इतिहास में ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करने वाली पांचवीं टीम बन गई है।
आईपीएल के एक सीजन में लीग स्टेज में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है। राजस्थान की टीम 2022 में 12 बार टॉस हारी थी, दिल्ली और आरसीबी 2013 में 11 बार और लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन 11 बार टॉस गंवाया था। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टॉस हार गए।
विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन पूरा करने के करीब, दिल्ली के खिलाफ 103 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास
आईपीएल संस्करण में लीग चरण में सबसे अधिक टॉस हारने वाली टीमें
12- राजस्थान रॉयल्स (2022)
11 - दिल्ली कैपिटल्स (2013)
11 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2013)
11 - लखनऊ सुपर जायंट्स (2023)
11 - चेन्नई सुपर किंग्स (2024)*
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।