Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK playing at home is a big advantage but Harbhajan Singh warned Chennai SuperKings ahead of 1st Qualifier

1st क्वॉलिफायर से पहले हरभजन सिंह ने CSK को चेताया, कहा- होम एडवांटेज अपनी जगह लेकिन...

IPL 2023 का पहला क्वॉलिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है। फाइनल में कौन-कौन सी टीम खेलेंगी, इसमें से एक का फैसला तो आज ही हो जाएगा, जबकि हारने वाली टीम का काम बढ़ेगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 May 2023 04:38 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल में जो दो टीमें आमने-सामने होंगी, उनमें से एक के नाम पर आज ही मुहर लग जाएगी। पहला क्वॉलिफायर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल 20 प्वॉइंट्स के साथ टॉप करने वाले गुजरात टाइटन्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की चनौती होगी। सीएसके के लिए खेल चुके हरभजन सिंह ने इस अहम मुकाबले से पहले अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी टीम को चेताया है। भज्जी ने कहा कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम को होम एडवांटेज तो मिलेगा, लेकिन उन्हें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि इस सीजन में उनका प्रदर्शन होम ग्राउंड पर कुछ खास नहीं रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर हरभजन सिंह ने कहा, 'जीटी और सीएसके के बीच होने वाला मैच रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमों को पता है कि बड़ा मैच कैसे जीतते हैं। सीएसके को यह मैच होम ग्राउंड पर खेलना है, जो उनके लिए बड़ा एडवांटेज है, उन्हें कंडीशन्स के बारे में अच्छे से जानकारी है, लेकिन कहीं ना कहीं उनके जहन में होगा कि इस सीजन में होम ग्राउंड पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तो ऐसे में चीजें काफी मजेदार हो जाती हैं। सीएसके जब प्लेऑफ में खेलती है, तो एकदम अलग टीम बन जाती है। मुझे इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।'

हरभजन सिंह ने कहा, 'ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे, दोनों ही पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरते हैं। इस पूरे सीजन में दोनों ने एक-दूसरे का अच्छा साथ निभाया है। दोनों ने सीएसके को अच्छा स्टार्ट दिया है और फैन्स का भी खूब मनोरंजन किया है। इस मैच में जिस टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छा करेंगे, वह अच्छा स्कोर करेगी, और इसलिए मुझे लगता है कि सीएसके की स्थिति इस मैच में मजबूत होगी।'

ये भी पढ़ें:99 रनों पर खेल रहे थे कैमरन ग्रीन, चौका जड़ने पर भी स्कोर हुआ 100 ही रन, ऐसा क्यों?
ये भी पढ़ें:RCB के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद विराट कोहली का पहला ट्वीट कर देगा इमोशनल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें