एमएस धोनी के बाद कौन बन सकता है चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान, सुरेश रैना ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बताया दावेदार
पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भविष्यवाणी की कि चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी सैम करन के लिए बड़ी बोली लगा सकती है, उन्हें लगता है कि भविष्य में वह टीम के कप्तान के रूप में देखे जा सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को होने वाली आईपीएल नीलामी को लेकर कई कयास लगाए हैं और उनका मानना है कि आईपीएल 2023 के लिए होने वाली मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी सैम करन को शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है। रैना ने करन को लेकर एक और भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि कोच्चि में होनी वाली नीलामी में फ्रेंचाइजी अगर उन्हें खरीदने में कामयाब होती है तो वह चेन्नई के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं।
आईपीएल 2022 में चोट की वजह से बाहर रहे सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दमदार वापसी की। सैम ने 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में में उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जिससे इंग्लैंड दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा था। करन ने चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 में प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था। सीएसके ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर को पिछली बार 5.5 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस बार उन्हें करन को खरीदने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी।
रैना ने जियो सिनेमा से कहा, ''चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपने सेट-अप में वास्तव में लेना चाहता है, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा किया है। उसके पास अच्छी लीडरशिप क्वालिटी है। सीएसके भविष्य में उनको कप्तान के रूप में देख सकता है। चेन्नई के विकेट उनकी गेंदबाजी को सूट करेगी। काफी वैरिएशन है और जब आप घरेलू मैच खेल रहे होते हैं तो वह काफी उपयोगी साबित होता है।''
21 महीने बाद हुई इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में मिली
उन्होंने कहा, ''उनके जैसे खिलाड़ी में निवेश करना और उन्हें अगले दो वर्षों में बनाए रखना अधिक समझ में आता है। उनके पास कैप्टेंसी मटेरियल बनने का कौशल है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।