एमएस धोनी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने खोले राज, कहा- हर मुकाबला होम गेम लगता है
सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जितना फ्रीडम उन्हें मिला है, उतना अन्य टीमों में नहीं था। धोनी के साथ हुई बातचीत के बारे में भी उन्होंने बताया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि कैसे एमएस धोनी के फैन बेस के कारण चेन्नई सुपर किंग्स का हर मैच होम गेम की तरह लगता है। रहाणे ने चेन्नई में खेलते हुए अपने रोल के बारे में विस्तार से बताया है। उनका मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अन्य फ्रेंचाइजी की तुलना में ज्यादा फ्रीडम देती है। रहाणे जारी सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 5 मैचों में 119 रन बनाए हैं।
2023 में फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद रहाणे टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। जारी सीजन में भी वह लय में नजर आ रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच मैच में से तीन जीते हैं और दो हारे हैं। सीएसके के लिए एक इंटरव्यू में रहाणे ने बताया कि कैसे धोनी की लोकप्रियता ने आईपीएल 2024 में टीम के सभी मुकाबलों में भारी प्रभाव डाला है।
अजिंक्य रहाणे ने कहा, ''जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तो एक आदमी के कारण, हम होम मैच खेल रहे हैं, वो हैं माही भाई। जाहिर ये शानदार एहसास है। जब हम उनके साथ खेल रहे हैं, बतौर क्रिकेटर आप काफी कुछ सीख सकते हैं। महाराष्ट्र और मुंबई के खिलाड़ी चेन्नई में खेल रहे हैं, ड्रेसिंग रूम में जो माहौल है वो शानदार है।''
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं सूर्यकुमार यादव, कहा- नेट में वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता या मेरा पैर
उन्होंने आगे कहा, ''जब मैंने 2011 में मैनचेस्टर में टी20 डेब्यू किया था, हमने अपना प्रैक्टिस खत्म किया था और गेम वाले दिन, वह मेरे पास आए और कहा जैसा तुमने अब तक अपना गेम खेला है उसी तरह खेलो, वो अभी तक मेरे मन में बसा है। मेरा मतलब है कि सीएसके में उन्होंने मुझे बताया कि अपना गेम खेलो। कोई दबाव नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि महान हैं, वह चीजें सिंपल रखते हैं और हर किसी का समर्थन करते हैं।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।