Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cricket mein achche bure din aate rehte hain Shadab khan tweeted for Fakhar Zaman

IND vs PAK: फखर जमां के सपोर्ट में उतरे शादाब खान, कहा- क्रिकेट में अच्छे-बुरे दिन आत हैं

भारत के खिलाफ फखर जमां को खराब फील्डिंग के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान अब फखर के सपोर्ट में उतरे हैं और कहा कि क्रिकेट में अच्छे-बुरे दिन आते रहते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 01:13 PM
share Share
Follow Us on

भारत के खिलाफ फखर जमां के लिए रविवार को खेला गया मैच ऐसा रहा, जो वह भुलाना चाहेंगे। भले पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत दर्ज की हो, लेकिन फखर जमां की गलतियां पाकिस्तान को काफी भारी पड़ सकती थीं। फील्डिंग के दौरान फखर जमां ने टीम इंडिया को करीब आठ रन गिफ्ट किए थे। आखिरी दो गेंदों पर उनके पास चौके बचाने का मौका था और एक गेंद पर तो कैच लेने का भी मौका था, लेकिन वह सभी मौके गंवा बैठे, जिसके बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान ने फखर के सपोर्ट में एक ट्वीट किया है।

शादाब ने ट्विटर पर लिखा, 'क्रिकेट में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। कभी आप का दिन होता है और कभी नहीं। एक टीम के तौर पर सब पूरी कोशिश करते हैं। फखर जमां का कल दिन नहीं था, आगे वह मैच विनर होगा। ये ही क्रिकेट है। हम एक टीम के तौर पर जीतते हैं और हारेंगे भी एक टीम के तौर पर।'

पाकिस्तान ने रविवार को टीम इंडिया को पांच विकेट से हराया। भारत और पाकिस्तान दोनों को अपने बचे हुए दो मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। भारत को अब फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतने ही होंगे। भारत को अगला मैच 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के मैच विनर खिलाड़ी को महामुकाबले के बाद जाना पड़ा हॉस्पिटल, बढ़ सकती हैं टीम की मुश्किलें
ये भी पढ़ें:IND vs PAK Super-4: विराट कोहली की इस एक फोटो ने जीता करोड़ों इंडियन फैन्स का दिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें