राजू श्रीवास्तव के निधन पर क्रिकेट जगत भी दुखी, आकाश चोपड़ा बोले- जब भी हम हंसेंगे, आप याद आएंगे
महान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके जाने से क्रिकेट जगत भी दुखी है। इसी वजह से आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जब भी हम हंसेंगे, आप हमेशा याद आएंगे।
दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर 2022 को सभी को रुलाकर चले गए। करीब डेढ़ महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ने वाले राजू श्रीवास्तव आखिरकार आखिरी बाजी हार गए। 58 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। हर कोई उनका फैन था और इसी वजह से क्रिकेटरों ने भी अपने चहेते कॉमेडियन को अपने-अपने शब्दों और प्रार्थनाओं के जरिए याद किया है।
पिछले महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उसके बाद से ही वे होश में नहीं आए थे। उनके निधन पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "ओम शांति, राजू भाई। एक सच्चे हास्य अभिनेता जिन्होंने साफ-सुथरे हास्य और शार्प ऑब्जर्वेशन से लोगों को हंसाया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"
वहीं, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह दुख की बात है कि जिसने हमें जोर से हंसाया उसे खुद एक दुखद अंत का अनुभव करना पड़ा। जल्द ही चले गए राजू श्रीवास्तव जी। दुनिया आपकी कॉमेडी को याद करेगी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।"
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कू करते हुए लिखा, "राजू जी, आप कभी भुलाये नहीं जाएंगे…जब भी हम हंसेंगे, आप याद आएंगे। ॐ शांति।"
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में लिखा, "स्टैंड अप कॉमेडी के दिग्गज राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। आपने पूरे देश को हंसाया। परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। ओम शांति।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।