Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cricket Fans Furious Over Virat Kohli and Rohit Sharma out of IND vs WI 3rd ODI Playing XI Say experiment ke naam par kya chal rha hai

'एक्सपेरिमेंट के नाम पर यह क्या बकवास है', कोहली-रोहित तीसरे वनडे से भी हुए बाहर तो भड़के फैंस

India vs West Indies 3rd ODI: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी आराम दिया गया है। कोहली-रोहित के फिर से बाहर होने पर फैंस नाराज हैं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 1 Aug 2023 07:46 PM
share Share

भारत और वेस्टइंडीज मंगलवार को तीसरे और आखिरी वनडे में आमने-सामने हैं। यह निर्णायक मैच है। भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी है। हार्दिक पांड्या कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में हैं। वहीं, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर आराम दिया गया है। दोनों दूसरे मैच में भी नहीं खेले थे। भारत को उस मुकाबले में 6 विकेट से हार मिली थी। कोहली-रोहित को दोबारा प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद गुस्सा हैं और सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी का इजहार कर रहे हैं।

भारत ने तीसरे वनडे में भी दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज उमरान मलिक और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और पेसर जयदेव उनादकट को मौका मिला है। उनादकट साल 2013 के बाद पहला वनडे मैच खेल रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड के मद्देनजर प्लेइंग इलेवन में प्रयोग कर रहा है। वहीं, अनेक फैंस इस तरह के प्रयोग से हैरान हैं। अजय गौतम ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर कमेंट किया, 'एक्सपेरिमेंट के नाम पर पता नहीं यह क्या बकवास चल रही है। एक्सपेरिमेंट करना है तो उसके साथ करो जो वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 में रहेगा। ऐसे एक्सपेरिमेंट का क्या मतलब जो 15 सदस्यीय स्क्वॉड में भी ना रहे।' 

अक्षय नाम के यूजर ने लिखा, 'अब इस टीम पर कोई भरोसा बाकी नहीं रह गया है! फौरन मैनेजमेंट को बदलें या एक और वर्ल्ड कप हाथ से फिसलता हुआ देखें।' नितिन लोकेश ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा। क्या इस स्टेज पर प्रयोग करने की जरूरत है? हालांकि, कई लोगों ने गायकवाड़ को मौका दिए जाने पर खुशी जताई। रानू ने कमेंट किया, 'फाइनली ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल रहा है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में देखकर खुशी हुई।' गायकवाड़ ने अगस्त 2022 में वनडे डेब्यू किया था। वह आज दूसरा वनडे खेलने उतरे हैं।

गौरतलब है कि कोहली और रोहित ने 2011 से 2020 तक 12 वनडे मैच मिस किए। वहीं, दोनों ने 2021 से 2023 में अब तक 17 वनडे मिस किए हैं। भारत की तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें