एशिया कप 2022 बेस्ट XI में क्रिकइंफो ने दी महज दो भारतीयों को जगह, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा भी OUT
एशिया कप 2022 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बेस्ट XI चुनी है, जिसमें महज दो भारतीय खिलाड़ी जगह बना पाए हैं। इस लिस्ट से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों बाहर हैं।
एशिया कप 2022 का खिताब श्रीलंका ने अपने नाम किया, जो टीम ग्रुप राउंड में अफगानिस्तान से हारी थी, उसने बाद में जबर्दस्त वापसी करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दोनों टीमों भारत और पाकिस्तान को तो हराया ही, साथ ही अफगानिस्तान से भी अपनी हार का बदला लिया। सुपर-4 ओवर में अजेय होकर फाइनल में पहुंची श्रीलंकाई टीम के चार खिलाड़ियों को ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एशिया कप 2022 बेस्ट XI में जगह दी है। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी, जबकि भारत और अफगानिस्तान के दो-दो खिलाड़ी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए, जबकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
कुसल मेंडिस ने टूर्नामेंट में 156.66 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए, वहीं रहमानुल्लाह ने 163.44 के स्ट्राइक रेट से 152 रन ठोके और तीन कैच भी लपके। विराट कोहली ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की और टूर्नामेंट के दौरान 147.59 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। इब्राहिम ने बीच के ओवरों में उपयोगी बल्लेबाजी की, जबकि भानुका ने फाइनल मैच में दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं। शनाका को इस टीम की कमान सौंपी गई और जिस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कप्तानी की, उसे देखते हुए यह एकदम सही फैसला लगता है।
नवाज ने भी बैट और बॉल से प्रभावित किया, जबकि वनिंदु हसरंगा के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। भुवनेश्वर कुमार को भले ही दो मैचों में अपने 19वें ओवर के लिए विलेन बनना पड़ा हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 11 विकेट चटकाए। हारिस और नसीम ने पाकिस्तान को शाहीन शाहव अफरीदी की ज्यादा कमी नहीं खलने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।